नालंदा: आगामी 3 नवंबर को नालंदा जिले की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान कर्मी को रविवार को चुनाव को लेकर अपने-अपने स्थलों पर रिपोर्टिंग करने के बाद जरूरी कागजात और स्याही प्रदान किया गया.
कर्मियों को किया गया रवाना
इसके अलावे कोरोना से बचाव के सभी सामग्री और अन्य चीजें दी गयी और मतदान के लिए सभी कर्मियों को रवाना किया गया. मतदान कर्मी 2 नवंबर को पहले से निर्धारित स्थल पर जमा होंगे. बिहार शरीफ विधानसभा के क्षेत्रों में जाने वाले कर्मी, अधिकारी, पुलिस होमगार्ड और पैरामिलिट्री के जवान श्रम कल्याण केंद्र में पहुंच जाएंगे.
अधिकारी करेंगे ब्रीफिंग
इसी प्रकार आस्थावां, हरनौत के कर्मी और अधिकारी नालंदा कॉलेज, इस्लामपुर, हिलसा के कर्मी, अधिकारी सोगरा कॉलेज, नालंदा राजगीर के अधिकारी और कर्मी सोगरा हाई स्कूल के मैदान में जमा होंगे. यहां सभी लोग अपने पार्टी से मिलान करेंगे.
सभी केंद्रों पर अधिकारियों की ओर से ब्रीफिंग की जाएगी. उसके बाद सभी मतदान में लगे अधिकारी और कर्मी वाहन के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे.