नालंदा: जिले में विधानसभा का चुनाव 3 नवंबर को होना है. 9 अक्टूबर से नामांकन का कार्य शुरू हो गया. नामांकन पर्चा भरने का सिलसिला प्रारंभ हुआ है. जिले के 7 विधानसभा सीट में से छह विधानसभा पर 8 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. जिसमे सर्वाधिक अस्थावां विधानसभा से 3 प्रत्याशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया.
अस्थावां विधानसभा से जनता दल यू से विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, निर्दलीय से विपिन कुमार, राष्ट्रवादी जनवादी पार्टी सोशलिस्ट से रघुनाथ राम ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं बिहार शरीफ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सचिन कुमार ने नामांकन भरा. इस्लामपुर विधानसभा से जनता दल यू के विधायक चंद्रसेन प्रसाद के द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.
हरनौत विधानसभा से हरिनारायण सिंह ने किया नामांकन
वहीं राजगीर विधानसभा से जदयू के कौशल किशोर ने नामांकन दाखिल किया. हिलसा विधानसभा से राजद विधायक अत्रि मुनि उस शक्ति सिंह यादव ने राष्ट्रीय जनता दल से नामांकन दाखिल किया. वहीं हरनौत विधानसभा से जदयू के विधायक हरिनारायण सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.