नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के रहुई थाना इलाके में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी है, जहां नशे की हालत में चचेरे भैसुर ने कमरे में घुसकर भाई की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
महिला के साथ अभद्र व्यवहार
घटना के सम्बन्ध में पीड़िता का कहना है कि चचेरे भैसुर ने नशे की हालत में चार-पांच लोगों के साथ उनकी दुकान में आए और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. वहीं उसके बाद पूरे परिवार को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया.
परिवार के 7 लोगों जख्मी
वहीं दुकान में लूटपाट करते हुए लाठी-डंडे से पीट-पीटकर परिवार के 7 लोगों को जख्मी कर दिया. सभी घायलों को रहुई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से 3 लोगों को गंभीर हालत में बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.