ETV Bharat / state

राजस्थानी अभ्यर्थी का सॉल्वर बना था बिहारी युवक, उत्तराखंड पुलिस ने दबोचा

डोईवाला पुलिस ने दूसरे की जगह एसएससी की परीक्षा दे रहे मुन्नाभाई और परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 419, 420 और 120B आईपीसी में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. मामला आईडी जेड कुआंवाला परीक्षा केंद्र का है.

ssc-exam
ssc-exam
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:56 PM IST

डोईवाला/नालंदा : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की डोईवाला पुलिस ने दूसरे की जगह एसएससी की परीक्षा दे रहे बिहार के एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. डोईवाला पुलिस ने परीक्षार्थी को भी परीक्षा केंद्र के बाहर से गिरफ्तार किया है. परीक्षार्थी राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में CDPO की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर पेपर दे रही थी लड़की

नालंदा का रहने वाला है आशुतोष रंजन : मामले के तहत, गुरुवार को डोईवाला के आईडी जेड कुआंवाला परीक्षा केंद्र में एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा 3 पाली में आयोजित की गई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे आयोजित हुई. इस दौरान परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों का फोटो मिलान किया गया. इस दौरान एक छात्र का फोटो मिलान नहीं हो पाया. इसके बाद जांच की गई तो नालंदा, बिहार निवासी आशुतोष रंजन करौली, राजस्थान निवासी दीनदयाल मीणा की जगह परीक्षा देते हुए पाया गया.

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज : इसके बाद परीक्षा केंद्र प्रशासन ने डोईवाला पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आशुतोष रंजन को तुरंत हिरासत में लिया और पूछताछ पर बाहर बैठे परीक्षार्थी दीनदयाल मीणा को भी हिरासत में लेकर डोईवाला कोतवाली ले गई. डोईवाला कोतवाल मनोज मैनवाल का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ 419, 420 और 120B आईपीसी में मामला दर्ज किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

डोईवाला/नालंदा : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की डोईवाला पुलिस ने दूसरे की जगह एसएससी की परीक्षा दे रहे बिहार के एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया है. डोईवाला पुलिस ने परीक्षार्थी को भी परीक्षा केंद्र के बाहर से गिरफ्तार किया है. परीक्षार्थी राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में CDPO की परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर पेपर दे रही थी लड़की

नालंदा का रहने वाला है आशुतोष रंजन : मामले के तहत, गुरुवार को डोईवाला के आईडी जेड कुआंवाला परीक्षा केंद्र में एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा 3 पाली में आयोजित की गई. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे आयोजित हुई. इस दौरान परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों का फोटो मिलान किया गया. इस दौरान एक छात्र का फोटो मिलान नहीं हो पाया. इसके बाद जांच की गई तो नालंदा, बिहार निवासी आशुतोष रंजन करौली, राजस्थान निवासी दीनदयाल मीणा की जगह परीक्षा देते हुए पाया गया.

कई धाराओं के तहत मामला दर्ज : इसके बाद परीक्षा केंद्र प्रशासन ने डोईवाला पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस ने आशुतोष रंजन को तुरंत हिरासत में लिया और पूछताछ पर बाहर बैठे परीक्षार्थी दीनदयाल मीणा को भी हिरासत में लेकर डोईवाला कोतवाली ले गई. डोईवाला कोतवाल मनोज मैनवाल का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ 419, 420 और 120B आईपीसी में मामला दर्ज किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.