नालंदा: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. नालंदा में चुनाव को लेकर ईवीएम के मॉक पोल को लेकर होने वाले प्रक्रिया का नालंदा के डीएम जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया.
मॉक पोल की कार्रवाई
इस मौके पर बेल के इंजीनियर भी मौजूद रहे और उनकी ओर से मॉक पोल की कार्रवाई की गई. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 2 प्रतिशत ईवीएम में 500-500 मत, 2 प्रतिशत ईवीएम में एक-एक हजार मत, एक प्रतिशत ईवीएम में 1200 मत और एक प्रतिशत ईवीएम में अधिकतम अभ्यर्थी को शामिल कर मतदान की प्रक्रिया मॉक पोल से की गई.
प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मॉक पोल की प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया. बेल के इंजीनियरों से बातचीत कर पूरी जानकारी हासिल की. इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के अलावा नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग के वरीय उप समाहर्ता, बेल के इंजीनियर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.