नालंदा: जिले के सोहसराय को बिहारशरीफ से जोड़ने वाला सोहसराय पुल को रविवार को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार को पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुल निर्माण के कार्य में लगे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस पुल के निर्माण पर करीब 2 करोड 65 लाख रुपए का खर्च आया है. पुल चालू हो जाने से सोहसराय के लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में काफी सहूलियत होगी.
बता दें कि सोहसराय का पुल ब्रिटिश काल में ही बना था. लंबे समय से जर्जर अवस्था में था. जो कि कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता था. लिहाजा पुल को नए सिरे से बनाने की कार्रवाई शुरू हुई.
13 अगस्त को बह गया था डायवर्सन
पिछले फरबरी महीना से इस पूल के निर्माण का काम शुरू हुआ. लोगों के आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया, लेकिन लॉकडाउन के कारण काम मे विलंब हुआ. इसी बीच 13 अगस्त को पंचाने नदी में आए तेज बहाव के कारण डायवर्सन भी बह गया. जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. डीएम ने पुल का निरीक्षण कर रविवार से इसपर आवागमन की बात कही और इस लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया.