ETV Bharat / state

नालंदा: 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू, DM ने की बैठक - Meeting on vaccination in Nalanda

45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा. इसको लेकर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में शिक्षक, जीविका समूह और नगर निकाय के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए.

DM held a meeting with health department regarding vaccination in Nalanda
DM held a meeting with health department regarding vaccination in Nalanda
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 7:37 PM IST

नालंदा: सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी को लेकर जिले में डीएम योगेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर आयुक्त और अन्य नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में कई दिशा-निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें

बैठक में जानकारी दी गई कि टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति कोविन पोर्टल पर अपना निबंधन खुद से कर सकता है. या फिर वैक्सीन साइट पर भी अपना निबंधन करवा कर टीका ले सकता है. वैक्सीन साइट पर निबंधन कराने के लिए उन्हें अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड साथ लाना होगा. इसलिए सभी वैक्सीन साइट पर निबंधन कार्य करने के लिए अलग से कंप्यूटर ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ती की जा रही है.

वॉर्ड वार टीकाकरण के आदेश
इसके अलावा सभी नगर निकायों में नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारियों को वॉर्ड वार टीकाकरण के लिए तिथि निर्धारित करने का आदेश दिया गया. साथ ही सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर इसकी जानकारी उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए. वहीं, निर्धारित आयु वर्ग समूह के लोगों को निकटतम टीकाकरण सेंटर पर जाकर टीका लेने के लिए प्रेरित करने को कहा गया.

शिक्षकों को भी टीका लेने का निर्देश
शिक्षा विभाग की ओर से भी सभी शिक्षकों, उनके परिजनों और छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए. इसके लिए बैठक करने के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. वहीं, सभी बीआरसी में टीकाकरण केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया.

जीविका दीदी समूह को भी निर्देश
जीविका समूह से संबंधित दीदियों और उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए जीविका के प्रखंड स्तरीय कार्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया जा रहा है. डीपीएम ने जीविका दीदियों को इसके लिए बैठक कर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया.

कई अधिकारी रहे बैठक में शामिल
बैठक में नगर आयुक्त, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी जुड़े रहे.

नालंदा: सरकार ने 1 अप्रैल 2021 से 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है. इसकी तैयारी को लेकर जिले में डीएम योगेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर आयुक्त और अन्य नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ बैठक की. इस बैठक में कई दिशा-निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा- कोरोना को मात देना है तो वैक्सीन जरूर लें

बैठक में जानकारी दी गई कि टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का कोई भी व्यक्ति कोविन पोर्टल पर अपना निबंधन खुद से कर सकता है. या फिर वैक्सीन साइट पर भी अपना निबंधन करवा कर टीका ले सकता है. वैक्सीन साइट पर निबंधन कराने के लिए उन्हें अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड साथ लाना होगा. इसलिए सभी वैक्सीन साइट पर निबंधन कार्य करने के लिए अलग से कंप्यूटर ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ती की जा रही है.

वॉर्ड वार टीकाकरण के आदेश
इसके अलावा सभी नगर निकायों में नगर आयुक्त और कार्यपालक पदाधिकारियों को वॉर्ड वार टीकाकरण के लिए तिथि निर्धारित करने का आदेश दिया गया. साथ ही सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर इसकी जानकारी उपलब्ध करवाने के आदेश दिए गए. वहीं, निर्धारित आयु वर्ग समूह के लोगों को निकटतम टीकाकरण सेंटर पर जाकर टीका लेने के लिए प्रेरित करने को कहा गया.

शिक्षकों को भी टीका लेने का निर्देश
शिक्षा विभाग की ओर से भी सभी शिक्षकों, उनके परिजनों और छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए. इसके लिए बैठक करने के निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. वहीं, सभी बीआरसी में टीकाकरण केंद्र बनाने का निर्देश दिया गया.

जीविका दीदी समूह को भी निर्देश
जीविका समूह से संबंधित दीदियों और उनके परिजनों के टीकाकरण के लिए जीविका के प्रखंड स्तरीय कार्यालय में टीकाकरण केंद्र बनाया जा रहा है. डीपीएम ने जीविका दीदियों को इसके लिए बैठक कर लोगों को टीका लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया.

कई अधिकारी रहे बैठक में शामिल
बैठक में नगर आयुक्त, एसीएमओ, डीआईओ, डीपीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जीविका और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी जुड़े रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.