ETV Bharat / state

नालंदा: कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:20 AM IST

जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया. इसके साथ ही उन्होंने कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने के लिए निर्देश जारी किया.

district magistrate held a meeting regarding corona virus
जिलाधिकारी ने की बैठक

नालंदा: जिले में कोविड संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के लिए सभी पदाधिकारी और थाना भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने का निर्देश जारी किया.
नगर-निगम को जारी किया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों से प्रतिदिन फीडबैक प्राप्त किया जाए. वहीं प्रतिदिन पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों की समीक्षा की जाए. जिन व्यक्तियों के पास होम आइसोलेशन में रहने के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐसे मामलों की प्रतिदिन समीक्षा कर जरूरतमंद लोगों को संस्थागत आइसोलेशन सेंटर पर भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.
कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने जांच के समय पॉजिटिव पाए गए लोगों का ऑक्सिजन लेवल, पल्स, ऑक्सिमीटर के माध्यम से मापने का निर्देश दिया गया. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो उन्हें तुरंत आवश्यकतानुसार कोविड केयर सेंटर या संस्थागत आइसोलेशन केंद्रों में भर्ती कराया जाए.
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने का निर्देश
प्रत्येक दिन कम से कम एक पदाधिकारी अनिवार्य रूप से प्रत्येक कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी रोस्टर बनवाकर अनुपालन कराएंगे. वहीं इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विभिन्न कोषांग के जिला स्तरीय पदाधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहें.

नालंदा: जिले में कोविड संक्रमण के प्रसार के रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कोषांग के नोडल पदाधिकारियों और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के लिए सभी पदाधिकारी और थाना भ्रमणशील रहकर चेकिंग करने का निर्देश जारी किया.
नगर-निगम को जारी किया गया निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों से प्रतिदिन फीडबैक प्राप्त किया जाए. वहीं प्रतिदिन पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों की समीक्षा की जाए. जिन व्यक्तियों के पास होम आइसोलेशन में रहने के लिए उपयुक्त सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन्हें अनिवार्य रूप से संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ऐसे मामलों की प्रतिदिन समीक्षा कर जरूरतमंद लोगों को संस्थागत आइसोलेशन सेंटर पर भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.
कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने का निर्देश
जिलाधिकारी ने जांच के समय पॉजिटिव पाए गए लोगों का ऑक्सिजन लेवल, पल्स, ऑक्सिमीटर के माध्यम से मापने का निर्देश दिया गया. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि जिनका ऑक्सीजन लेवल कम हो उन्हें तुरंत आवश्यकतानुसार कोविड केयर सेंटर या संस्थागत आइसोलेशन केंद्रों में भर्ती कराया जाए.
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने का निर्देश
प्रत्येक दिन कम से कम एक पदाधिकारी अनिवार्य रूप से प्रत्येक कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण कर गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी रोस्टर बनवाकर अनुपालन कराएंगे. वहीं इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विभिन्न कोषांग के जिला स्तरीय पदाधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.