ETV Bharat / state

नालंदाः जिला परिषद की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा

जिला परिषद की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. साथ ही विभिन्न विभागों की समीक्षा भी की गई. वहीं, बैठक में बिहार में चल रहे जल जीवन हरियाली अभियान को भी गति देने पर चर्चा की गई.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 2:28 PM IST

नालंदाः जिला परिषद नालंदा की एक सामान्य बैठक शनिवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा ने की. बैठक के दौरान जिला परिषद के सभी सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा भी की गई. हालांकि बैठक पूर्व की भांति इस बार भी हंगामेदार रही और सदस्यों ने अपनी बातों को रखने का काम किया. सदस्यों की ओर से जिला परिषद के विकास के लिए कई सुझाव भी रखे गए.

जिला परिषद की बैठक
जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा ने बताया कि बैठक के दौरान पिछले बैठकों की संपुष्टि की गई. इसके बाद विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई. पंचम वित्त आयोग को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही जिला परिषद के दुकानों का नवीकरण, दुकानदारों के साथ इकरारनामा पर चर्चा हुई. साथ ही साथ पूरे बिहार में चल रहे जल जीवन हरियाली अभियान को भी गति देने पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली सरकार का महत्वपूर्ण कदम है. जिससे लोगों को जुड़ना है. इस अभियान को गति देकर पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाने में महत्वर्ण कदम साबित होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जल जीवन हरियाली सरकार का महत्वपूर्ण कदम
बैठक के दौरान होने वाले हंगामे पर उप विकास आयुक्त राकेश कुमार ने कहा कि विकास कार्यो में सभी एक मत नहीं हो पाते हैं. लेकिन सभी सदस्य विकास को लेकर कटिबद्ध है. विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा.

नालंदाः जिला परिषद नालंदा की एक सामान्य बैठक शनिवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा ने की. बैठक के दौरान जिला परिषद के सभी सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की समीक्षा भी की गई. हालांकि बैठक पूर्व की भांति इस बार भी हंगामेदार रही और सदस्यों ने अपनी बातों को रखने का काम किया. सदस्यों की ओर से जिला परिषद के विकास के लिए कई सुझाव भी रखे गए.

जिला परिषद की बैठक
जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा ने बताया कि बैठक के दौरान पिछले बैठकों की संपुष्टि की गई. इसके बाद विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई. पंचम वित्त आयोग को लेकर चर्चा की गयी. साथ ही जिला परिषद के दुकानों का नवीकरण, दुकानदारों के साथ इकरारनामा पर चर्चा हुई. साथ ही साथ पूरे बिहार में चल रहे जल जीवन हरियाली अभियान को भी गति देने पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली सरकार का महत्वपूर्ण कदम है. जिससे लोगों को जुड़ना है. इस अभियान को गति देकर पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाने में महत्वर्ण कदम साबित होगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जल जीवन हरियाली सरकार का महत्वपूर्ण कदम
बैठक के दौरान होने वाले हंगामे पर उप विकास आयुक्त राकेश कुमार ने कहा कि विकास कार्यो में सभी एक मत नहीं हो पाते हैं. लेकिन सभी सदस्य विकास को लेकर कटिबद्ध है. विकास की गति को रुकने नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.