नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में एक महिला के शव के अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद शुरू (Dispute Over Cremation of Dead Body) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि प्रशासन को श्मशान घाट कर पहुंचना पड़ गया. हालांकि मौके पर पहुंचे प्रशासन ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें: बांका में जमीन विवाद को लेकर जमकर चली गोली और बम, कई बाइक और ट्रैक्टर आग के हवाले
मामला बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी सकुनत मोहल्ले का है. घटना के संबंध में बताया गया है कि सकुनत मोहल्ला निवासी रामवृक्ष प्रसाद की 85 वर्षीय माता सुदामिया देवी की मौत रविवार की सुबह 3 बजे हो गई थी. जिसके बाद परिजन शव को लेकर श्मशान घाट पहुंचे. जहां आसपास रह रहे लोगों ने दूसरे स्थान पर शव जलाने के लिए कहा लेकिन लोग नहीं माने और उसी स्थान पर शव जला दिया. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया. इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में दो महिलओं की हत्या, एक की पीट-पीटकर तो दूसरे का कारण स्पष्ट नहीं
सूचना मिलते ही बिहार थाना मौके पर पहुंची और विरोध बढ़ता देख अतिरिक्त बल को भी बुलाना पड़ा. वहीं बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बिहारशरीफ अंचलाधिकारी के प्रयास और स्थानीय वार्ड पार्षद नीरज कुमार के पहल पर मामला शांत हुआ. बता दें कि श्मशान घाट के आसपास रैयत जमीन पर कुछ लोग घर बनाकर रह रहे हैं. आसपास के लोगों ने शव को कुछ दूर आगे दाह संस्कार करने के लिए कहा लेकिन परिजन उसी स्थान पर शव जलाने के लिए अड़े थे जिसे लेकर विवाद बढ़ गया.
इस मामले में बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी ने बताया कि यह शमशान की जमीन है. पूर्व में भी यहां शव का दाह संस्कार किया जाता रहा है. फिलहाल सभी को समझा बुझा कर मामले को शांत करवा दिया गया है. जल्द ही श्मशान घाट की नापी करवाकर जगह को खाली कराने के बाद घेराबंदी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP