नालंदा: बिहार के नालंदा में शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि एक तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव उपला रहा था. यह देख वहां से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया. शव पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस भी शव की जांच में जुटी हुई है. इस तरह तालाब से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी व्याप्त है. यह मामला लहेरी थाना क्षेत्र का है.
मृतक के हाथ पर गोदा हुआ है 'जय श्रीराम' : बताया जाता है कि बुधवार को लहेरी थाना क्षेत्र के न्यू मगध कॉलोनी के निकट तालाब से एक शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अभी नहीं हो पायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वैसे मृतक व्यक्ति के दाएं हाथ में गोदना से "जय श्री राम" लिखा हुआ है. घटना के संबंध में लहेरी के प्रभारी थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया कि एक व्यक्ति का शव नदी में उपला रहा है.
डूबने से मौत की बात आ रही सामने : थानाध्यक्ष ने बताया कि "जैसे ही तालाब में शव होने की सूचना पुलिस को मिली. हमलोग पूरी टीम के साथ अविलंब घटना स्थल के पास पहुंच गए. इसके बाद नगर निगम के कर्मी की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. शव बाहर निकले जाने के बाद उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी डूबने से मौत हुई है." फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस बिहारशरीफ सदर अस्पताल ले गई. साथ ही व्यक्ति की पहचान में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : पटना से अगवा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, नालंदा में मिला शव