ETV Bharat / state

नालंदा में 2 दिन से लापता युवक का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

नालंदा के छबिलापुर थाना क्षेत्र के डोंगी गांव में दो दिन से लापता युवक का शव बरामद किया गया है. युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 9:56 PM IST

Student's body recovered
छात्र का शव बरामद

नालंदा: जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 दिनों से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि छात्र का शव जिस जगह पर मिला वह जगह छबीलापुर थाना से महज 200 मीटर दूरी पर है. वहीं, युवक का शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोंगी गांव के निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है.

युवक का शव बरामद
घटना के संबंध में मृतक चंदन के भाई राजेश ने बताया कि 2 दिन पहले युवक इंटर का फॉर्म भरने के लिए आंडवस गांव के कॉलेज गया हुआ था. लेकिन वहां से वह वापस नहीं आया. उसने बताया कि मेरे भाई का मोबाइल और साइकिल भी नहीं मिला है. परिजनों ने आशंका जताया है कि चंदन की हत्या कर दी गई है और शव को खेत में फेंक दिया गया. वहीं पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक चंदन की शादी एक साल पहले हुई थी और उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.

नालंदा: जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 दिनों से लापता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि छात्र का शव जिस जगह पर मिला वह जगह छबीलापुर थाना से महज 200 मीटर दूरी पर है. वहीं, युवक का शव मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान छबीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोंगी गांव के निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई है.

युवक का शव बरामद
घटना के संबंध में मृतक चंदन के भाई राजेश ने बताया कि 2 दिन पहले युवक इंटर का फॉर्म भरने के लिए आंडवस गांव के कॉलेज गया हुआ था. लेकिन वहां से वह वापस नहीं आया. उसने बताया कि मेरे भाई का मोबाइल और साइकिल भी नहीं मिला है. परिजनों ने आशंका जताया है कि चंदन की हत्या कर दी गई है और शव को खेत में फेंक दिया गया. वहीं पुलिस के मुताबिक अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक चंदन की शादी एक साल पहले हुई थी और उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.