नालंदा: बिहार के नालंदा में लापता व्यक्ति का शव बरामद (Missing person body found) हुआ है. मामला जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के केरुआ गांव की है. यहां 3 दिनों से लापता व्यक्ति का खंधा में पेड़ से लटका मिला शव बरामद हुआ है. एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान किशुन मांझी का (50) वर्षीय पुत्र नागेंद्र मांझी के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें - नवादा में 48 दिनों से लापता था मासूम.. शौचालय की टंकी से बरामद हुआ शव
पेड़ से लटका मिला लापता व्यक्ती का शव: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक नागेंद्र मांझी का बड़ा पुत्र सुधीर मांझी ने बताया कि पिता बीते तीन दिनों से लापता थे. रविवार गांव के ही कुछ बच्चे बकरी चराने के लिए इमामबाड़ा खंधा के समीप खेत की ओर गए थे, तभी उन लोगों की नजर पेड़ पर पड़ी. जहां देखा गया कि एक अधेड़ व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ है. जिसके बाद बच्चों ने लोगों इसके बारे में अवगत कराया. जिसके बाद पेड़ के पास स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को मिली. वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और शव को पेड़ से उतारकर तफ्तीश करने की कोशिश में जुट गई.
बेटे ने कहा पिता ने की आत्महत्या: मृतक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. इस माामले को लेकर मृतक का बेटा सुधीर मांझी ने बताया कि 2014 में उसकी मां के बीमारी के इलाज के लिए उसके पिता ने ढाई लाख रुपए गांव और आसपास के लोगों से कर्ज लिए थे. उसी कर्ज के बोझ के कारण उसके पिता हमेशा चिंतित रहते थे. कर्ज के बोझ के कारण ही उसके पिता ने पेड़ पर फंदे से लटक आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पावापुरी ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले में आगे की कारवाई में जुट गई हैं. फिलहाल, हत्या या आत्महत्या यह कहना मुश्किल है. तफ्तीश के बाद पता चलेगा.
यह भी पढ़ें - बांका में युवक की संदिग्ध मौत, मौके पर मिलीं शराब की खाली बोतलें और सिगरेट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP