नालंदा: बिहार के नालंदा से साइबर ठग को गिरफ्तार (Cyber Thug Arrested In Nalanda) किया गया है. ठग को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई साइबर सेल की एक टीम नालंदा (Mumbai Police Arrested Thug From Nalanda) आई थी और साइबर फ्रॉड को अपने साथ ले गई. गिरफ्तार शख्स की पहचान परबलपुर थाना क्षेत्र के CSC संचालक पिंटू राम के रूप में हुई है.
पढ़ें- नवादा में साइबर अपराधियों के घर छापा, 17 लाख रुपये बरामद.. महिला समेत दो गिरफ्तार
नालंदा से साइबर ठग गिरफ्तार: पिंटू राम को मुंबई साइबर सेल की पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से परबलपुर बाजार स्थित CSC केंद्र से गिरफ्तार किया और अपने साथ मुंबई लेकर रवाना हो गई. हालांकि पिंटू राम के साथ 3 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, लेकिन संलिप्तता नहीं होने पर तीनों युवक को छोड़ दिया गया.
फ्रॉड करता है CSC केंद्र का संचालन: पिंटू राम पिता धर्मेंद्र राम बेन थाना क्षेत्र के लालगंज गांव का निवासी हैं और परबलपुर बाजार में CSC केंद्र का संचालन भी करता था. इसी CSC के मध्यम से ठगी के पैसों का ट्रांजेक्शन किया करता था. मुंबई के एक अधिकारी की बहन से 5 लाख 10 हजार रुपये की ठगी की गई थी. पिंटू ने अपनी पत्नी के खाते में पैसों को ट्रांसफर किया था. जिसको लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
मुंबई पुलिस ले गई साथ: पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए यहां पहुंची और आरोपी युवक को धर दबोचा. जिसके बाद पूछताछ किया गया. उसके बाद ठग को हिलसा कोर्ट में पेश कर मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई. आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है. इन दिनों नालंदा जिला साइबर ठगों का सबसे सुरक्षित जोन बन गया है. यहां कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और हरियाणा इत्यादि की पुलिस अक्सर ऐसे मामलों की जांच करने आती है और उन्हें सफलता भी मिलती है.