नालंदा: सूबे में आज से लॉकडाउन-4 (Lockdown-4) प्रभावी हो गया है. सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक अब पहले के मुकाबले दुकानें ज्यादा खुलेंगी. अब सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक दुकानों को खोले रखने का निर्देश है. इसके अलावा कई ऐसे दुकान भी आज से खुल गई है, जो कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रतिबंधित किये गये थे.
यह भी पढ़ें - Lockdown In Bihar: बिहार में आज से लॉकडाउन 4, 2 बजे तक खुलेंगी दुकानें, जारी रहेंगे ये प्रतिबंध
ऐसे में धीरे-धीरे जब अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तो ऐसे में नालंदा जिला में इसका असर देखने को मिला रहा है. काफी दिनों तक घरों में रहने वाले लोग आज सड़कों पर उतर गये. ऐसे में बाजारों में चहल पहल बढ़ गयी और यही वजह रही कि आज जगह-जगह जाम की स्थिति भी बनी रही.
बाजारों में उमड़ी भीड़
बिहारशरीफ शहर में बाजार करने या किसी अन्य काम के लिए लोग सड़कों पर नजर आये. शहर के प्रमुख चौक-चैराहा भरावपर, अस्पताल मोड़, सोहसराय मोड़, रामचंद्रपुर, पुलपर, आलमगंज में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली.
यह भी पढ़ें - छपरा : लॉकडाउन में दुकान का ताला तोड़कर 8.50 लाख रुपये के कपड़े की चोरी
दुकान को खोलने का निर्देश
सरकार के द्वारा जरूरी सामान के दुकान के अलावा आज कपड़ा, बर्तन, जूता चप्पल, स्पोर्ट्स, खेलकूद सामाग्री, ड्राई क्लिनर्स, टेलर्स, सैलून, पार्लर की दुकान को खोलने का निर्देश दिया है. जिसके बाद आज लंबे दिनों बाद इन सभी दुकानें खुली और लोगों ने अपने जरूरत के अनुसार खरीदारी भी कर रहे हैं.