नालंदा: बिहार (Bihar Crime News) के नालंदा में पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज लोहगानी की है. जहां की रहने वाली आशा देवी का अपने ही पड़ोसी सौरभ यादव के माध्यम से जमीन बेचवाने का काम तीन साल पूर्व में किया गया था. जिसके बदले में सौरभ को 80 हजार कमीशन भी दिया गया. लेकिन उसके बाद भी सौरभ यादव बार-बार पैसे की मांग करता है. वहीं, पैसा नहीं देने पर वह जान से मारने की धमकी (Criminals threatening to kill in Nalanda) भी दे रहा है.
ये भी पढ़ें-'नाम अखलाक, पता सिवान.. कमलेश तिवारी जैसा हाल करूंगा तेरा भी'
दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सौरभ यादव को पीड़ित द्वारा जमीन बेचवाने के काम को लेकर 80 हजार रुपये दिया गया था. लेकिन उसके बाद 5 अगस्त से फिर से 80 हजार रुपए की मांग की जा रही है. वहीं, सौरभ यादव हथियार लेकर उसेक घर का चक्कर लगाते रहता है कि आशा देवी को परेशान करते रहता है. इतना ही नहीं उसने पैसा नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी चेतवानी दी है.
पीड़िता ने थाने में दर्ज कराया मामला: धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तैर से देखा जा सकता है कि शख्स किस तरह से बार बार अपने जेब से पिस्टल निकालता है और अंजाम भुगतने की चेतवानी दे रहा है. इस घटना के बाद आशा देवी का पूरा परिवार काफी सहमा हुआ है. 5 अगस्त से लेकर 16 अगस्त के बीच दो बार इस तरह की धमकी उसके पूरे परिवार को दिया जा चुका है.
जांच में जुटी पुलिस: ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. फिलहाल इस मामले में सोहसराय थाना में पीड़िता के द्वारा आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर जब सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार में अब JDU सांसद को मिली जान से मारने की धमकी