बिहारशरीफ: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आम हो या खास कोई भी सुरक्षित नहीं है. ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी गांव का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर मुखिया सह आरजेडी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के भाई की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी.
![घटनास्थल पर तैनात पुलिस बल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4676483_6.jpg)
घटनास्थल पर ही हो गई मौत
बताया जाता है कि मुखिया सह राजद नेता का परिवार घटना के समय अपने घर पर नहीं था. उसका भाई चंदन कुमार खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. तभी मौके का फायदा उठाते हुए पहले से धात लगाकर बैठे अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
![मृतक के रोते-बिलखते परिजन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4676483_3.jpg)
परिजनों को सुबह में हुई जानकारी
इस मामले पर मृतक के भाई बबलू यादव ने कहा कि सुबह होने पर जब वो काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया, तब हमें कुछ शक हुआ, जिसके बाद हम कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गए, जहां चंदन कुमार को मृत पाया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी
सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान निलेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज समेत कई अन्य अधिकारियों के साथ वारदात स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है. मामले की तह तक पहुंचने के लिए एसपी ने एफएसएल की टीम को बुलाया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं, मौके की नजाकत को भांपते हुए जिला पुलिस कप्तान ने कई थानों की पुलिस को वारदात स्थल पर तैनात किया है.