नालंदा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस के लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुशहरी के पास का है. बताया जा रहा है कि सोनू नाम के एक युवक अपनी मां को हिलसा पहुंचाने जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने सोनू के सिर में गोली मार फरार हो गए. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह हाल ही में अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था. उसका किसी से कोई विवाद नहीं था. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.