ETV Bharat / state

नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने पुआल व्यवसायी को मारी तीन गोली - ETV Bharat news

नालंदा में बाइक (firing in nalanda) सवार बदमाशों ने पुआल व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र की है. बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

5
5
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:51 PM IST

नालंदा: बिहार में नालंदा अपराध की (shot in Nalanda) घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामले नालंदा जिले से आ रही है. यहां देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुआल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे तीन गोलियां लगने से व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें : नालंदा :पुलिस के साथ छापेमारी करने गये चौकीदार की मौत, परिजन ने हत्या की जताई आशंका

बदमाश मौके से फरार : घटना नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र का है. गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने लगे. हालांकि बाइक सवार बदमाश तेज गति से फरार हो गये. परिजनों ने जख्मी केसरी बिगहा निवासी योगेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र उपेंद्र गोप को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

परिजन ने रंजिश से किया इंकार : अपराधियों ने युवक को सीना कमर में तीन गोलियां मारी. परिजन किसी से रंजिश से इंकार कर रहे हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई. रिश्तेदारों ने बताया कि युवक सिलाव में मकान बनाकर पुआल का व्यवसाय करता था. देर शाम वह घर लौट रहा था. अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

"पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. परिजन किसी से दुश्मनी से इंकार कर रहे हैं. घटना देर शाम की है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है." -पवन कुमार, थानाध्यक्ष

"देर शाम वह घर लौट रहा था. तभी घर से कुछ कदम की दूरी पर पूर्व से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर गोलियों की बौछार कर दी. जिससे तीन गोलियां युवक को लग गई. जख्मी हो वह मौके पर गिर गया. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. " - परिजन

नालंदा: बिहार में नालंदा अपराध की (shot in Nalanda) घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि आए दिन पुलिस को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामले नालंदा जिले से आ रही है. यहां देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने पुआल व्यवसायी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे तीन गोलियां लगने से व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

ये भी पढ़ें : नालंदा :पुलिस के साथ छापेमारी करने गये चौकीदार की मौत, परिजन ने हत्या की जताई आशंका

बदमाश मौके से फरार : घटना नालंदा के सिलाव थाना क्षेत्र का है. गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने लगे. हालांकि बाइक सवार बदमाश तेज गति से फरार हो गये. परिजनों ने जख्मी केसरी बिगहा निवासी योगेंद्र यादव के 36 वर्षीय पुत्र उपेंद्र गोप को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

परिजन ने रंजिश से किया इंकार : अपराधियों ने युवक को सीना कमर में तीन गोलियां मारी. परिजन किसी से रंजिश से इंकार कर रहे हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई. रिश्तेदारों ने बताया कि युवक सिलाव में मकान बनाकर पुआल का व्यवसाय करता था. देर शाम वह घर लौट रहा था. अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

"पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. परिजन किसी से दुश्मनी से इंकार कर रहे हैं. घटना देर शाम की है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है." -पवन कुमार, थानाध्यक्ष

"देर शाम वह घर लौट रहा था. तभी घर से कुछ कदम की दूरी पर पूर्व से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने युवक पर गोलियों की बौछार कर दी. जिससे तीन गोलियां युवक को लग गई. जख्मी हो वह मौके पर गिर गया. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. " - परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.