ETV Bharat / state

Nalanda Crime : प्यार का खौफनाक अंत.. प्रेमिका के घर वालों ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा - youth beaten to death

नालंदा में प्यार का खौफनाक अंत देखने को मिला. एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. युवक का एक युवती से अफेयर चल रहा था. युवती की शादी हो चुकी थी, फिर भी दोनों भाग गए थे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 4:30 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को क्रूरता से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बूढानगर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुदागंज ओपी क्षेत्र के माधोपुर की एक लड़की से बीते दो सालों से युवक का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की मुलाकात एक परिवारिक फंक्शन के दौरान हुई थी. इसके बाद लड़का लड़की दोनों चोरी चुपके फोन पर बातचीत और मुलाकात करने लगे.

ये भी पढ़ें : शादीशुदा महिला से था अवैध संबध, पति ने 'प्रेमी' को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

कई बार दोनों को समझाया गया: इन दोनों के बीच के चक्कर का पता कुछ महीने बाद लड़की के परिवार वालों को चल गया. पहले तो दोनों को समझाया गया. फिर भी दोनों नहीं मानें और लगातार बातचीत करते रहे. इसी बीच दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हुई और लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी 21 मई को पड़ोसी जिला जहानाबाद में करा दी. इसके बावजूद लड़का-लड़की फोन पर बात करते रहे और शादी के कुछ दिन बाद ही 6 जून को लड़की ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हो गई.

शादी के बाद युवक के साथ भाग गई थी प्रेमिका: इसकी जानकारी लड़की के परिवार वालों को लगी तो पुलिस की मदद से ढूंढकर दोनों को लाया गया और दोबारा दोनों को समझाते हुए अलग रहने की सलाह दी. उस वक्त लड़की ने पुलिस के समक्ष बयान भी दिया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भागी है और पुलिस के समक्ष जान का खतरा भी बताया था. फिर भी पुलिस ने सुलह की बात कहते हुए ध्यान नहीं दिया. लड़के के परिजनों के अनुसार इसी बात की खुन्नस लड़की के परिवार वालों को थी. इसके बाद लड़के का अपहरण कर लिया गया.

थाने में सुलह के बाद युवक का हो गया अपहरण: जब युवक के अपहरण की भनक परिजनों को लगी तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. लड़का हिलसा में किराए पर रहकर पढ़ाई करता था. इसके बाद आज लड़के का शव उसके गांव के पास एक गड्ढे में मिला है. बताया जाता है कि लड़के को पहले बेहरमी से पीटा गया और फिर जबरदस्ती जहर पिलाया गया है. साथ ही शरीर के कई अंगों सहित गुप्तांग पर भी चोट के निशान पाए गए हैं. परिजन का कहना है कि हत्याकर शव को गांव में लाकर फेंक दिया गया.

हत्याकर गांव में ही फेंक दिया शव: मृतक का नाम पिंटू कुमार (22) है. वह पीरबीघा थाना क्षेत्र के लहासी बीघा गांव निवासी पिता कपिल प्रसाद यादव का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत होता है. लड़का के परिवार वालों ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई करेगी.

"प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत होता है. लड़का के परिवार वालों ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई करेगी" - कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, हिलसा

नालंदा: बिहार के नालंदा में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी को क्रूरता से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बूढानगर की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुदागंज ओपी क्षेत्र के माधोपुर की एक लड़की से बीते दो सालों से युवक का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की मुलाकात एक परिवारिक फंक्शन के दौरान हुई थी. इसके बाद लड़का लड़की दोनों चोरी चुपके फोन पर बातचीत और मुलाकात करने लगे.

ये भी पढ़ें : शादीशुदा महिला से था अवैध संबध, पति ने 'प्रेमी' को गला दबाकर उतारा मौत के घाट

कई बार दोनों को समझाया गया: इन दोनों के बीच के चक्कर का पता कुछ महीने बाद लड़की के परिवार वालों को चल गया. पहले तो दोनों को समझाया गया. फिर भी दोनों नहीं मानें और लगातार बातचीत करते रहे. इसी बीच दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हुई और लड़की के परिवार वालों ने उसकी शादी 21 मई को पड़ोसी जिला जहानाबाद में करा दी. इसके बावजूद लड़का-लड़की फोन पर बात करते रहे और शादी के कुछ दिन बाद ही 6 जून को लड़की ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हो गई.

शादी के बाद युवक के साथ भाग गई थी प्रेमिका: इसकी जानकारी लड़की के परिवार वालों को लगी तो पुलिस की मदद से ढूंढकर दोनों को लाया गया और दोबारा दोनों को समझाते हुए अलग रहने की सलाह दी. उस वक्त लड़की ने पुलिस के समक्ष बयान भी दिया कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भागी है और पुलिस के समक्ष जान का खतरा भी बताया था. फिर भी पुलिस ने सुलह की बात कहते हुए ध्यान नहीं दिया. लड़के के परिजनों के अनुसार इसी बात की खुन्नस लड़की के परिवार वालों को थी. इसके बाद लड़के का अपहरण कर लिया गया.

थाने में सुलह के बाद युवक का हो गया अपहरण: जब युवक के अपहरण की भनक परिजनों को लगी तो उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. लड़का हिलसा में किराए पर रहकर पढ़ाई करता था. इसके बाद आज लड़के का शव उसके गांव के पास एक गड्ढे में मिला है. बताया जाता है कि लड़के को पहले बेहरमी से पीटा गया और फिर जबरदस्ती जहर पिलाया गया है. साथ ही शरीर के कई अंगों सहित गुप्तांग पर भी चोट के निशान पाए गए हैं. परिजन का कहना है कि हत्याकर शव को गांव में लाकर फेंक दिया गया.

हत्याकर गांव में ही फेंक दिया शव: मृतक का नाम पिंटू कुमार (22) है. वह पीरबीघा थाना क्षेत्र के लहासी बीघा गांव निवासी पिता कपिल प्रसाद यादव का पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत होता है. लड़का के परिवार वालों ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई करेगी.

"प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या का प्रतीत होता है. लड़का के परिवार वालों ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर कठोर कार्रवाई करेगी" - कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, हिलसा

Last Updated : Jun 24, 2023, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.