नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवती का शव अधजले हालत में बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना फैलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. तभी किसी न पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
युवती के साथ गलत कर उसकी हत्या की आशंका: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के मिल्की खंधा पुल से अज्ञात युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवती के साथ गलत कर उसकी हत्या की गई है. साथ ही साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से यहां लाकर जलाने का कोशिश की गई है.
किसानों ने पुलिस को दी सूचना: घटना के संबंध में स्थानीय लोगों की मानें तो जब गांव के किसान खेत में लगे फसल देखने जा रहे थे तो रास्ते में पुल के निकट खंधा से बदबू आ रही थी. किसानों ने जब वहां जाकर करीब से देखा तो अधजले अवस्था में एक युवती का शव मिला. जिसके बाद गांव के लोगों को इसकी सूचना दी.
हत्या की आशंका: इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. शव दिखने से यह प्रतीत हो रहा कि पहले युवती की हत्या कर शव को कुछ दिनों तक घर में छिपा रखा गया होगा. फिर शव को ठिकाना लगाने के लिए पुआल के अंदर रखकर जलाने का कोशिश की गई होगी. लेकिन जब शव पूरे तरह से जल नहीं सका तो आरोपी वहां से भाग गया होंगे.
"अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. पहचान के साथ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गए हैं. और अवशेष को DNA पहचान के लिए भेजा जा रहा है. फिल्हाल पहचान के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा." - सुमित कुमार, डीएसपी, हिलसा
इसे भी पढ़े- पूर्णिया में खून से लथपथ मिली छात्रा की लाश, पिता ने जताई हत्या की आशंका