ETV Bharat / state

Raid in Nalanda : नालंदा में भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद, हत्या के आरोपी की निशानदेही पर मारा गया छापा - नालंदा में छापेमारी

नालंदा पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. साथ ही जानकारी के आधार पर आरोपी के मामा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही है.

weapons recovered during raid in Nalanda
नालंदा में भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 8:41 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी. पुलिस ने आरोपी के मामा के घर से भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस को इसकी जानकारी खुद आरोपी ने ही दी थी. हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी का मामा मौके से फरार हो गया था. जिसको लेकर पुलिस ने अपनी छापेमारी जारी रखी है.

इसे भी पढ़े- Nalanda Firing : नालंदा में सर्कस मेला देखने को लेकर हुई फायरिंग, आपस में भिड़े दो गुट

मामा के घर से चोरी किया हथियार: दरअसल, हत्या के आरोपी अब्दुल अहमद से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मेरे गांव में ही हमारे मामा हाफिज अरमान रहते हैं. मैं उनके घर से हथियार चुराकर लाया और बाद में दोस्त की हत्या कर दी. लेकिन भागने के दौरान मैंने पिस्टल वहीं छोड़ दी. वह हथियार अभी भी मेरे मामा के घर पर रखा हुआ है.

हथियार और जिंदा कारतूस बरामद: ऐसे में आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस ने हाफिज अरमान के घर पर छापेमारी की तो वहां से एक लोडेड देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक मैगजीन, एक फाइटर, 53 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. जबकि आरोपी का मामा अरमान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

दोस्त की गोली मारकर की थी हत्या: बताया जा रहा कि वह हथियार सप्लायर है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ़्तीश कर रही है. साथ ही छापेमारी कर आरोपी मामा की भी तलाश कर रही है. आपको बता दें कि रविवार सुबह 10 बजे के करीब नालंदा थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव में अब्दुल ने अपने दोस्त को घर से बुलाकर नदी में नहाने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद भागने के क्रम में पुलिस ने नालंदा स्टेशन वाले रास्ते से आरोपी अब्दुल को गिरफ्तार किया.

नालंदा : बिहार के नालंदा में दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी. पुलिस ने आरोपी के मामा के घर से भारी मात्रा में हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस को इसकी जानकारी खुद आरोपी ने ही दी थी. हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी का मामा मौके से फरार हो गया था. जिसको लेकर पुलिस ने अपनी छापेमारी जारी रखी है.

इसे भी पढ़े- Nalanda Firing : नालंदा में सर्कस मेला देखने को लेकर हुई फायरिंग, आपस में भिड़े दो गुट

मामा के घर से चोरी किया हथियार: दरअसल, हत्या के आरोपी अब्दुल अहमद से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मेरे गांव में ही हमारे मामा हाफिज अरमान रहते हैं. मैं उनके घर से हथियार चुराकर लाया और बाद में दोस्त की हत्या कर दी. लेकिन भागने के दौरान मैंने पिस्टल वहीं छोड़ दी. वह हथियार अभी भी मेरे मामा के घर पर रखा हुआ है.

हथियार और जिंदा कारतूस बरामद: ऐसे में आरोपी की निशानदेही पर जब पुलिस ने हाफिज अरमान के घर पर छापेमारी की तो वहां से एक लोडेड देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक मैगजीन, एक फाइटर, 53 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. जबकि आरोपी का मामा अरमान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

दोस्त की गोली मारकर की थी हत्या: बताया जा रहा कि वह हथियार सप्लायर है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से तफ़्तीश कर रही है. साथ ही छापेमारी कर आरोपी मामा की भी तलाश कर रही है. आपको बता दें कि रविवार सुबह 10 बजे के करीब नालंदा थाना क्षेत्र के सब्बैत गांव में अब्दुल ने अपने दोस्त को घर से बुलाकर नदी में नहाने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. उसके बाद भागने के क्रम में पुलिस ने नालंदा स्टेशन वाले रास्ते से आरोपी अब्दुल को गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.