ETV Bharat / state

Nalanda Crime: पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, भाई ने बताई वारदात की वजह - ETV bharat news

नालंदा से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पत्नी अपने बेटे से साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. दोनों हत्या कर घर से फरार हो गये. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में हत्या
नालंदा में हत्या
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 8:06 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में पत्नी अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दरअसल मंगलवार को पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इससे गुस्साई महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति को रस्सी से बांधकर कर कमरे में बंद कर दिया. फिर दोनों लाठी व डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के कपस्यंबा गांव का है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Nalanda Murder: अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की कराई हत्या, बेटा घटना का चश्मदीद

पिता को बेटा खेत से पकड़कर लाया घर: घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई जगदीप कुमार ने बताया कि भाई जब भी गांव के किसी व्यक्ति या परिवार के लोगों से बात करता था, तो उसे पत्नी मना करती थी और डांट फटकार लगाती थी. जब भी भाई घर आता तो उसका पत्नी का उससे झगड़ा होता था. इसी बात को लेकर कल शाम भी घर में विवाद हुआ. गुस्साई पत्नी और बेटे ने शाम को खेत से पकड़कर घर लाया. फिर उसे रस्सी से बांधकर कमरे में बंदकर दिया.उसके बाद दोनों बेरहमी से लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला.

घर के लोग फरार: हत्या की जानकारी सुबह गांव वालों को तब लगी जब सुबह मृतक घर से बाहर नहीं निकला. परिजन उसके घर गए तो देखा कि घर के सदस्य फरार हैं. युवक का बॉडी बेड पर बेसुध पड़ा है. फिर उसे फौरन अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर में मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही जांच: शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों की ओर से आरोप पत्र दायर नहीं किया गया है. बता दें कि छह माह पूर्व मृतक पंकज अपने हत्यारोपी पुत्र रितेश कुमार को मजदूरी के लिए ले गया था. 10 दिन पूर्व ही घर लौटा था. वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का आरोप मृतक के परिवार वालों ने लगाया है.

प्रदेश में करता था मजदूरी: घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई जगदीप कुमार ने बताया कि पंकज प्रसाद (42) पिता रामजी राम की शादी 22 साल पहले परवलपुर थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पुत्री मुन्नी देवी से हुई थी. शादी के कुछ सालों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक रहा. क्योंकि मृतक पंकज प्रसाद प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. किसी खास मौके या त्योहार के अवसर पर साल में एक बार 15 दिन की छुट्टी पर घर आता था. जबकि मृतक को तीन संतान है, जिनमें एक पुत्र और दो पुत्री है.

"गांव के किसी व्यक्ति या परिवार के लोगों से बात करता था तो उसे पत्नी मना करती थी और डांट फटकार लगाती थी. इसी बात को लेकर अक्सर घर में विवाद हुआ करता था. मंगलवार को घर में उसकी हत्या कर दोनों फरार हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है." -जगदीप कुमार, मृतक का छोटा भाई

नालंदा: बिहार के नालंदा में पत्नी अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. दरअसल मंगलवार को पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इससे गुस्साई महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति को रस्सी से बांधकर कर कमरे में बंद कर दिया. फिर दोनों लाठी व डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के कपस्यंबा गांव का है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: Nalanda Murder: अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी की कराई हत्या, बेटा घटना का चश्मदीद

पिता को बेटा खेत से पकड़कर लाया घर: घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई जगदीप कुमार ने बताया कि भाई जब भी गांव के किसी व्यक्ति या परिवार के लोगों से बात करता था, तो उसे पत्नी मना करती थी और डांट फटकार लगाती थी. जब भी भाई घर आता तो उसका पत्नी का उससे झगड़ा होता था. इसी बात को लेकर कल शाम भी घर में विवाद हुआ. गुस्साई पत्नी और बेटे ने शाम को खेत से पकड़कर घर लाया. फिर उसे रस्सी से बांधकर कमरे में बंदकर दिया.उसके बाद दोनों बेरहमी से लाठी डंडे से पीट पीटकर मार डाला.

घर के लोग फरार: हत्या की जानकारी सुबह गांव वालों को तब लगी जब सुबह मृतक घर से बाहर नहीं निकला. परिजन उसके घर गए तो देखा कि घर के सदस्य फरार हैं. युवक का बॉडी बेड पर बेसुध पड़ा है. फिर उसे फौरन अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर में मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही जांच: शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों की ओर से आरोप पत्र दायर नहीं किया गया है. बता दें कि छह माह पूर्व मृतक पंकज अपने हत्यारोपी पुत्र रितेश कुमार को मजदूरी के लिए ले गया था. 10 दिन पूर्व ही घर लौटा था. वहीं, घटना के संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का आरोप मृतक के परिवार वालों ने लगाया है.

प्रदेश में करता था मजदूरी: घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई जगदीप कुमार ने बताया कि पंकज प्रसाद (42) पिता रामजी राम की शादी 22 साल पहले परवलपुर थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद की पुत्री मुन्नी देवी से हुई थी. शादी के कुछ सालों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक ठाक रहा. क्योंकि मृतक पंकज प्रसाद प्रदेश में रहकर मजदूरी करता था. किसी खास मौके या त्योहार के अवसर पर साल में एक बार 15 दिन की छुट्टी पर घर आता था. जबकि मृतक को तीन संतान है, जिनमें एक पुत्र और दो पुत्री है.

"गांव के किसी व्यक्ति या परिवार के लोगों से बात करता था तो उसे पत्नी मना करती थी और डांट फटकार लगाती थी. इसी बात को लेकर अक्सर घर में विवाद हुआ करता था. मंगलवार को घर में उसकी हत्या कर दोनों फरार हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है." -जगदीप कुमार, मृतक का छोटा भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.