ETV Bharat / state

बिहारशरीफ जेल से कैदी फरार, यूट्यूबर की हत्या के आरोप में हुआ था अरेस्ट - बिहारशरीफ में कैदी फरार

Prisoner Escape In Biharsharif: बिहारशरीफ मंडल कारा प्रशासन से बड़ी चूक हुई है. प्रशासन की लापरवाही से जेल में बंद हत्या का आरोपी विचाराधीन कैदी जेल से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

बिहारशरीफ जेल से कैदी फरार
बिहारशरीफ जेल से कैदी फरार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 9:08 AM IST

नालंदा: बिहार के बिहारशरीफ मंडल कारा से हत्या का आरोपी विचाराधीन कैदी दीवार फांदकर फरार हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने जेल में जाकर जांच पड़ताल की. जेल प्रशासन की चूक मानते हुए पुलिस अब फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसकी जानकारी एसपी अशोक मिश्रा ने दी.

बिहारशरीफ जैल से कैदी फरारः एसपी ने कहा कि रहुई थाना क्षेत्र में बीते साल 13 अक्टूबर को 19 वर्षीय यूट्यूब हराधन कुमार के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई थी. उसी मामले में सदर डीएसपी नुरूलहक़ ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव निवासी रणविजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 1 नवंबर को हत्या का खुलासा किया गया था. इसी मामले में वो विचाराधीन था.

"आज सुबह कैदी ठंड का फायदा उठाकर रस्सी के सहारे दीवार फांदकर भाग निकला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर जेल प्रशासन की ओर से हुई चूक पर कार्रवाई की जाएगी, विचाराधीन कैदी की तलाश के लिए छापेमारी चल रही है"- अशोक मिश्रा, एसपी

13 अक्टूबर को हुई थी हत्याः आपको बता दें कि यूट्यूबर हराधन कुमार की सोए अवस्था में गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में 13 अक्टूबर को वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हराधन की हत्या उसके पूर्व के एक शिक्षक ने प्रेम-प्रसंग के कारण की थी.

ये भी पढ़ेंः सुपौल सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा कैदी फरार, वाशरूम की खिड़की तोड़कर भागा

नालंदा: बिहार के बिहारशरीफ मंडल कारा से हत्या का आरोपी विचाराधीन कैदी दीवार फांदकर फरार हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने जेल में जाकर जांच पड़ताल की. जेल प्रशासन की चूक मानते हुए पुलिस अब फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इसकी जानकारी एसपी अशोक मिश्रा ने दी.

बिहारशरीफ जैल से कैदी फरारः एसपी ने कहा कि रहुई थाना क्षेत्र में बीते साल 13 अक्टूबर को 19 वर्षीय यूट्यूब हराधन कुमार के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी गई थी. उसी मामले में सदर डीएसपी नुरूलहक़ ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव निवासी रणविजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 1 नवंबर को हत्या का खुलासा किया गया था. इसी मामले में वो विचाराधीन था.

"आज सुबह कैदी ठंड का फायदा उठाकर रस्सी के सहारे दीवार फांदकर भाग निकला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर जेल प्रशासन की ओर से हुई चूक पर कार्रवाई की जाएगी, विचाराधीन कैदी की तलाश के लिए छापेमारी चल रही है"- अशोक मिश्रा, एसपी

13 अक्टूबर को हुई थी हत्याः आपको बता दें कि यूट्यूबर हराधन कुमार की सोए अवस्था में गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में 13 अक्टूबर को वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक हराधन की हत्या उसके पूर्व के एक शिक्षक ने प्रेम-प्रसंग के कारण की थी.

ये भी पढ़ेंः सुपौल सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा कैदी फरार, वाशरूम की खिड़की तोड़कर भागा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.