ETV Bharat / state

Nalanda News: नालंदा में पोल्ट्री फार्म संचालक के पुत्र की गला रेतकर हत्या - Etv Bharat Bihar

बिहार के नालंदा में पोल्ट्री फार्म संचालक के पुत्र की हत्या कर दी गई. मृतक सो रहा था इसी दौरान अपराधियों ने पहले गला दबाया. नींद खुलने पर विरोध किया तो गला रेतकर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:40 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में नाबालिग की हत्या कर दी गई. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र खरजम्मा में मंगलवार की है. मृतक की पहचान काको बीघा गांव निवासी दुलारचंद यादव का पुत्र नीतीश कुमार(17) के रूप में हुई है. घटना के वक्त नीतीश कुमार खरजम्मा में पोल्ट्री फार्म में सो रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः Jehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज

पोल्ट्री फार्म में सो रहा थाः सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी पुलिस दल बल के साथ पहुंचे. हत्या की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना के संबंध में मृतक के पिता दुलारचंद यादव ने बताया कि वे पोल्ट्री फार्म का संचालन करते हैं. हर रोज़ की तरह आज भी दोपहर बेटे को पोल्ट्री फार्म पहुंचा दिया था. दोपहर 12 बजे घर खाना खाने चले गए. 3 बजे जब वापस लौटे तो बेटा मरा पड़ा था.

"मेरा बेटा फार्म में सो रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने पहले गला दबा दिया. नींद खुलने पर विरोध किया तो सभी ने मिलकर गला रेत दिया. आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है." -दुलारचंद यादव, मृतक का पिता

लोगों में भय का माहौलः पिता ने बताया कि बेटा चौकी पर सो रहा था, इसी दौरान कुछ युवक आए और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. बताया कि घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है. पड़ोसी से विवाद चल रहा है, जिसमें किसी अपराधी से हत्या करा दी. फिल्हाल पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

"घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी

नालंदाः बिहार के नालंदा में नाबालिग की हत्या कर दी गई. घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र खरजम्मा में मंगलवार की है. मृतक की पहचान काको बीघा गांव निवासी दुलारचंद यादव का पुत्र नीतीश कुमार(17) के रूप में हुई है. घटना के वक्त नीतीश कुमार खरजम्मा में पोल्ट्री फार्म में सो रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंः Jehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज

पोल्ट्री फार्म में सो रहा थाः सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी पुलिस दल बल के साथ पहुंचे. हत्या की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. घटना के संबंध में मृतक के पिता दुलारचंद यादव ने बताया कि वे पोल्ट्री फार्म का संचालन करते हैं. हर रोज़ की तरह आज भी दोपहर बेटे को पोल्ट्री फार्म पहुंचा दिया था. दोपहर 12 बजे घर खाना खाने चले गए. 3 बजे जब वापस लौटे तो बेटा मरा पड़ा था.

"मेरा बेटा फार्म में सो रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने पहले गला दबा दिया. नींद खुलने पर विरोध किया तो सभी ने मिलकर गला रेत दिया. आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है." -दुलारचंद यादव, मृतक का पिता

लोगों में भय का माहौलः पिता ने बताया कि बेटा चौकी पर सो रहा था, इसी दौरान कुछ युवक आए और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. बताया कि घटना पुरानी रंजिश के कारण हुई है. पड़ोसी से विवाद चल रहा है, जिसमें किसी अपराधी से हत्या करा दी. फिल्हाल पुलिस घटनास्थल पहुंच जांच कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

"घटना की जानकारी मिली है. घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.