ETV Bharat / state

Nalanda News : कर्ज चुकाने के लिए बैंक मैनेजर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, नालंदा पुलिस ने किया गिरफ्तार - Bihar news

Nalanda Police arrested wanted criminal: नालंदा पुलिस ने पटना के एक कुख्यात अपराधी को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप है कि उसने बैंक मैनेजर से 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी. वहीं, पूछताछ के दौरान उसने इस बात की पुष्टि भी की है. उसका कहना था कि वह कर्ज में डूबा हुआ था, जिससे निकलने के लिए उसने यह कदम उठाया.

Nalanda Police arrested wanted criminal
कर्ज चुकाने के लिए बैंक मेनेजर से मांगी 20 लाख की रंगदारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 8:28 PM IST

नालंदा: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला नालंदा से सामने आ रहा है. जहां रंगदारी मांगने वाले पटना के कुख्यात अपराधी को नांलदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी ने नालंदा के बैंक मैनेजर से 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी. गिरफ़्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष पूछताक्ष के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

10 लाख रुपए का था कर्ज़: पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मनेर थाने की पुलिस ने उसे शराब लदी ट्रक शराब के साथ तस्करी के आरोप में पकड़ा था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. वहीं, उसपर इस मामले में 10 लाख रुपए कर्ज़ चुकाने का फैसला सुनाया गया था. जिसके बाद युवक ने बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक प्रबंधक अरुण कुमार से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. साथ ही नहीं देने पर परिवार सहित अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. इसके आलोक में पीड़ित बैंक मैनेजर अरुण कुमार ने दिनांक 26/10/2023 को लहेरी थाना में शिकायत दर्ज कराया था.

पुलिस ने टीम गठित कर की जांच: जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशानुसार टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया. जहां वैज्ञानिक अनुसंधान के ज़रिए अपराधी को गिरफ़्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी पटना ज़िला के खगौल थाना क्षेत्र छोटी बदलपुरा गांव निवासी जीनू चौधरी का पुत्र अविनाश उर्फ़ अभिषेक कुमार उर्फ़ छोटू है. छोटू का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जिसकी जानकारी सदर डीएसपी नुरूल हक़ ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पुष्टि की है.

"बैंक मैनेजर से रंगदारी मांगने के मामले में पटना के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने इस मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. उसका कहना है कि वह किसी प्रकार के कर्ज में था, जिसे चुकाने के लिए उसने यह अपराध किया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है." - नुरूल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा.

इसे भी पढ़े- Extortion in Vaishali: पड़ोसी दुकानदार ने ही रची थी रंगदारी की साजिश, 5 लाख नहीं देने पर हुई थी गोलीबारी

नालंदा: बिहार में बढ़ते अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. ताजा मामला नालंदा से सामने आ रहा है. जहां रंगदारी मांगने वाले पटना के कुख्यात अपराधी को नांलदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी ने नालंदा के बैंक मैनेजर से 20 लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी. गिरफ़्तार आरोपी ने पुलिस के समक्ष पूछताक्ष के दौरान घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

10 लाख रुपए का था कर्ज़: पूछताछ के दौरान उसने बताया कि मनेर थाने की पुलिस ने उसे शराब लदी ट्रक शराब के साथ तस्करी के आरोप में पकड़ा था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. वहीं, उसपर इस मामले में 10 लाख रुपए कर्ज़ चुकाने का फैसला सुनाया गया था. जिसके बाद युवक ने बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के बैंक प्रबंधक अरुण कुमार से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. साथ ही नहीं देने पर परिवार सहित अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. इसके आलोक में पीड़ित बैंक मैनेजर अरुण कुमार ने दिनांक 26/10/2023 को लहेरी थाना में शिकायत दर्ज कराया था.

पुलिस ने टीम गठित कर की जांच: जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी नूरुल हक़ ने पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के निर्देशानुसार टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया. जहां वैज्ञानिक अनुसंधान के ज़रिए अपराधी को गिरफ़्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी पटना ज़िला के खगौल थाना क्षेत्र छोटी बदलपुरा गांव निवासी जीनू चौधरी का पुत्र अविनाश उर्फ़ अभिषेक कुमार उर्फ़ छोटू है. छोटू का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जिसकी जानकारी सदर डीएसपी नुरूल हक़ ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पुष्टि की है.

"बैंक मैनेजर से रंगदारी मांगने के मामले में पटना के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान उसने इस मामले में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. उसका कहना है कि वह किसी प्रकार के कर्ज में था, जिसे चुकाने के लिए उसने यह अपराध किया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है." - नुरूल हक़, सदर डीएसपी, नालंदा.

इसे भी पढ़े- Extortion in Vaishali: पड़ोसी दुकानदार ने ही रची थी रंगदारी की साजिश, 5 लाख नहीं देने पर हुई थी गोलीबारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.