ETV Bharat / state

Nalanda News: हर्ष फायरिंग के दौरान नाबालिग को लगी गोली, मौके पर मौत - Minor Died After Being Shot During Harsh Firing

नालंदा में हर्ष फायरिंग के दौरान नाबालिग की मौत हो गई. फायरिंग के दौरान गोली नाबालिग को लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

हर्ष फायरिंग के दौरान नाबालिग की मौत
हर्ष फायरिंग के दौरान नाबालिग की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 9:35 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई है. मामला मानपुर थाना क्षेत्र के कोरयारी विशुनपुर गांव का है. किशोर एक छठियारी कार्यक्रम में गया हुआ था. गोली लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें- Harsh Firing In Nalanda: बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में किशोर को लगी गोली, मौके पर ही मौत

गोली लगने से नाबालिग की मौत: घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि गांव के विजेंद्र पासवान के पोते का छटियारी कार्यक्रम चल रहा था. उसी में किशोर खाना खिलाने के बाद टेबल पर जमा पत्तलों को साइड कर रहा था, तभी पड़ोसी गांव मखदुमपुर ताडापर निवासी अर्जुन मांझी अपने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग करने की वजाय सामने पत्तल साफ कर रहे किशोर के ऊपर गोली चला दिया, जिससे गोली किशोर के सिर में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली: मृतक की पहचान उत्तम कुमार (8 वर्ष) पिता कमलेश पासवान के रूप में किया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची मानपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी अरुण मांझी को बंदूक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: आपको बता दें कि जिले में अक्सर हर्ष फायरिंग की घटनाएं होती रहती है. बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से इस तरह घटना देखने को मिलता है. कुछ दिन बाद कार्रवाई के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में दबा दिया जाता है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"मेरे गोतिया में न्यौता दिया था. इधर, से चार आदमी गया था. तीन आदमी आ गया वहां से, ये आखिरी में खाने गया था. इसी दौरान गोली उसे लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई."- वीरू पासवान, मृतक का चाचा

नालंदा: बिहार के नालंदा में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई है. मामला मानपुर थाना क्षेत्र के कोरयारी विशुनपुर गांव का है. किशोर एक छठियारी कार्यक्रम में गया हुआ था. गोली लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें- Harsh Firing In Nalanda: बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में किशोर को लगी गोली, मौके पर ही मौत

गोली लगने से नाबालिग की मौत: घटना के संबंध में मृतक के चाचा ने बताया कि गांव के विजेंद्र पासवान के पोते का छटियारी कार्यक्रम चल रहा था. उसी में किशोर खाना खिलाने के बाद टेबल पर जमा पत्तलों को साइड कर रहा था, तभी पड़ोसी गांव मखदुमपुर ताडापर निवासी अर्जुन मांझी अपने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग करने की वजाय सामने पत्तल साफ कर रहे किशोर के ऊपर गोली चला दिया, जिससे गोली किशोर के सिर में लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

हर्ष फायरिंग के दौरान लगी गोली: मृतक की पहचान उत्तम कुमार (8 वर्ष) पिता कमलेश पासवान के रूप में किया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची मानपुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आरोपी अरुण मांझी को बंदूक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: आपको बता दें कि जिले में अक्सर हर्ष फायरिंग की घटनाएं होती रहती है. बावजूद इसके कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने की वजह से इस तरह घटना देखने को मिलता है. कुछ दिन बाद कार्रवाई के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते में दबा दिया जाता है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"मेरे गोतिया में न्यौता दिया था. इधर, से चार आदमी गया था. तीन आदमी आ गया वहां से, ये आखिरी में खाने गया था. इसी दौरान गोली उसे लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई."- वीरू पासवान, मृतक का चाचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.