ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, हथियार निर्माण करने वाली सामग्री के साथ एक गिरफ्तार - Nalanda Mini gun factory

नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (Nalanda Police Exposed Mini Gun Factory) करते हुए पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किये गये हैं. घटना हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव की है. जहां पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 9, 2023, 8:36 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामला हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है. जहां अभियुक्त शिशुपाल मिस्त्री के मकान में अवैध गन फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया. साथ ही मकान से 5 निर्मित, 1 अर्द्धनिर्मित कट्टा, गोली समेत हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ 80 लीटर देसी शराब बरामद

नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: गिरफ्तार किए गए अपराधियों में हथियार बनाने वाले मिर्चापुर गांव के शिशुपाल मिस्त्री पिता स्व. शिवपाल मिस्त्री को गिरफ्तार किया. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हिलसा अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई. उसके बाद घर को पहले चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया. फिर उसके बाद घर की तलाशी लेने गई. जिसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर गहन से पूछताछ की गई तो आरोपी घर में छुपाए हथियार व उसके बनाने के उपकरण की जानकारी दी. जिसे जब्त कर लिया गया.

"मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. पिछले कई वर्षों से मिन गन फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. छापेमारी कर हथियार बनाने वाले समेत एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया." - सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी

छापेमारी में क्या-क्या हुआ बरामद: पुलिस की छापेमारी में 5 देसी कट्टा, एक अर्धनिर्मित कट्टा, दो मोबाइल, देसी कट्टा का 24 बैरल, 10 मुठ्ठी बट, दो वैस, एक ड्रिल मशीन, 05 रेती, एक आरी फार्मा, दो हथौड़ी, एक पेचकस व एक भट्ठी बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से थाना ले जाकर गहन पूछताक्ष कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नालंदा : बिहार के नालंदा में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामला हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है. जहां अभियुक्त शिशुपाल मिस्त्री के मकान में अवैध गन फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया. साथ ही मकान से 5 निर्मित, 1 अर्द्धनिर्मित कट्टा, गोली समेत हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया है. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अर्धनिर्मित हथियार के साथ 80 लीटर देसी शराब बरामद

नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा: गिरफ्तार किए गए अपराधियों में हथियार बनाने वाले मिर्चापुर गांव के शिशुपाल मिस्त्री पिता स्व. शिवपाल मिस्त्री को गिरफ्तार किया. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हिलसा अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई. उसके बाद घर को पहले चारों तरफ से पुलिस ने घेर लिया. फिर उसके बाद घर की तलाशी लेने गई. जिसके बाद पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसकी निशानदेही पर गहन से पूछताछ की गई तो आरोपी घर में छुपाए हथियार व उसके बनाने के उपकरण की जानकारी दी. जिसे जब्त कर लिया गया.

"मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. पिछले कई वर्षों से मिन गन फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. छापेमारी कर हथियार बनाने वाले समेत एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया." - सुमित कुमार, हिलसा डीएसपी

छापेमारी में क्या-क्या हुआ बरामद: पुलिस की छापेमारी में 5 देसी कट्टा, एक अर्धनिर्मित कट्टा, दो मोबाइल, देसी कट्टा का 24 बैरल, 10 मुठ्ठी बट, दो वैस, एक ड्रिल मशीन, 05 रेती, एक आरी फार्मा, दो हथौड़ी, एक पेचकस व एक भट्ठी बरामद की गई. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से थाना ले जाकर गहन पूछताक्ष कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.