ETV Bharat / state

Nalanda Crime : बीवी से शादी कराने के लिए दोस्त को घर बुलाया और कर दिया मर्डर, ऐसे खुला हत्या का राज - प्रेम संबंध के चलते हत्या

बिहार के नालंदा में युवक की हत्या कर दी गई. शिनाख्त होने के बाद पता चला कि दोस्त ने बीवी के आशिक की घर बुलाकर हत्या कर दी थी. हत्या के 5वें दिन इस राज का पर्दाफाश हुआ. फिलहाल पुलिस अभी भी छानबीन कर रही है. लावारिस हालत में शव मिलने से इलाके में सनसनी मची रही.. पढ़ें-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 7:41 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में दोस्त ने अपने साथी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो उसकी बीवी के साथ अफेयर में था. इसका खुलासा तब हुआ जब उसकी सड़ी गली हालत में लाश सोयबा नदी के किनारे झाड़ियों में बरामद हुई. शव के बरामदगी के 2 दिन बात उसकी शिनाख्त हो पाई. आशंका जताई जा रही है कि जिस दिन से मृतक विक्रम कुमार लापता हुआ था उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी. ये पूरा मामला बिंद थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मुंगेरी पिस्टल का बड़ा सप्लायर है तुफैल.. 20 हजार में खरीदता है.. 40 हजार में बेचता है

नालंदा में प्रेम संबंध के चलते हुई हत्या : दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध के चलते हत्या की वजह बताई जा रही है. मृतक का उसके दोस्त की बीवी के साथ पिछले तीन साल से शारीरिक संबंध था. इस बात का पता जब दोस्त को लगा तो उसने षड़यंत्र रचकर उसे घर बुलाया और कहा कि ''आओ मैं अपनी बीवी की तुम्हारे साथ शादी कराकर विदाई करा दूंगा.'' इस संबंध में मृत युवक के परिजनों ने आरोपी के कॉल की फोन रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है.

ऐसे हुआ खुलासा : 31 जुलाई को विक्रम राजगीर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. इसी बीच उसकी हत्या दोस्त द्वारा कर दी जाती है. महिला गांव की ही रहने वाली है. हत्या के बाद जब मवेशी चराने के लिए कुछ लोगों को दुर्गंध आई तो देखा कि वहां पर एक शख्स की लाश पड़ी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 3 अगस्त को पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव की पहचान तब नहीं हो पाई थी.

लाश की शिनाख्त होने पर खुला हत्या का राज : इधर विक्रम के परिजनों को लाश मिलने की सूचना मिली तो उन्होंने उसे पहचान लिया और पूरा घटना क्रम सामने आ गया. फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से पूरी पोल खुल गई. इसमें आरोपी 'मृतक विक्रम' से पूछ रहा है कि 'तुम कहां पर हो, तभी विक्रम उसे बताता है कि वह घर पर है, वही सवाल वह उसके साथ दोहराता है, तो आरोपी कहता है कि वह उसके घर के पास ही घूम रहा है. तुम मेरी बीवी को कब ले जाओगे? इसपर विक्रम जवाब देता है कि वो उसे ले जाने को तैयार है, उसे गांव से बाहर रखेगा.'

आरोपी के घर वाले ताला बंद कर फरार : इधर तबसे विक्रम भी लापता था और आरोपी के घरवाले ताला बंद कर फरार हो गए. इससे शक की सुई और गहरा गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस परत दर परत सबूत जुटा रही है. मृतक के परिवार वालों ने न्याय की गुहार लगाई है.

नालंदा : बिहार के नालंदा में दोस्त ने अपने साथी की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो उसकी बीवी के साथ अफेयर में था. इसका खुलासा तब हुआ जब उसकी सड़ी गली हालत में लाश सोयबा नदी के किनारे झाड़ियों में बरामद हुई. शव के बरामदगी के 2 दिन बात उसकी शिनाख्त हो पाई. आशंका जताई जा रही है कि जिस दिन से मृतक विक्रम कुमार लापता हुआ था उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी. ये पूरा मामला बिंद थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मुंगेरी पिस्टल का बड़ा सप्लायर है तुफैल.. 20 हजार में खरीदता है.. 40 हजार में बेचता है

नालंदा में प्रेम संबंध के चलते हुई हत्या : दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध के चलते हत्या की वजह बताई जा रही है. मृतक का उसके दोस्त की बीवी के साथ पिछले तीन साल से शारीरिक संबंध था. इस बात का पता जब दोस्त को लगा तो उसने षड़यंत्र रचकर उसे घर बुलाया और कहा कि ''आओ मैं अपनी बीवी की तुम्हारे साथ शादी कराकर विदाई करा दूंगा.'' इस संबंध में मृत युवक के परिजनों ने आरोपी के कॉल की फोन रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है.

ऐसे हुआ खुलासा : 31 जुलाई को विक्रम राजगीर जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन जब वो घर नहीं लौटा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका होने लगी. इसी बीच उसकी हत्या दोस्त द्वारा कर दी जाती है. महिला गांव की ही रहने वाली है. हत्या के बाद जब मवेशी चराने के लिए कुछ लोगों को दुर्गंध आई तो देखा कि वहां पर एक शख्स की लाश पड़ी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 3 अगस्त को पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. शव की पहचान तब नहीं हो पाई थी.

लाश की शिनाख्त होने पर खुला हत्या का राज : इधर विक्रम के परिजनों को लाश मिलने की सूचना मिली तो उन्होंने उसे पहचान लिया और पूरा घटना क्रम सामने आ गया. फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से पूरी पोल खुल गई. इसमें आरोपी 'मृतक विक्रम' से पूछ रहा है कि 'तुम कहां पर हो, तभी विक्रम उसे बताता है कि वह घर पर है, वही सवाल वह उसके साथ दोहराता है, तो आरोपी कहता है कि वह उसके घर के पास ही घूम रहा है. तुम मेरी बीवी को कब ले जाओगे? इसपर विक्रम जवाब देता है कि वो उसे ले जाने को तैयार है, उसे गांव से बाहर रखेगा.'

आरोपी के घर वाले ताला बंद कर फरार : इधर तबसे विक्रम भी लापता था और आरोपी के घरवाले ताला बंद कर फरार हो गए. इससे शक की सुई और गहरा गई. फिलहाल पूरे मामले की जांच में पुलिस परत दर परत सबूत जुटा रही है. मृतक के परिवार वालों ने न्याय की गुहार लगाई है.

Last Updated : Aug 5, 2023, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.