ETV Bharat / state

नालंदा में पिता ने की बेटी की हत्या? पुलिस ने घर से 3 KM दूर JCB से खोदकर बाहर निकाला शव - नालंदा में प्रेम प्रसंग

Nalanda Crime News: नालंदा में किशोरी का शव बरामद हुआ है, जिसे उसके घर से 3 किमी दूर दफनाया गया था. छात्रा के शव को जेसीबी से निकाला गया है. आशंका जताई जा रही है कि उसके पिता ने हत्या कर लाश को मिट्टी में दफन कर दिया था. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 10, 2023, 1:46 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 2:34 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में किशोरी की लाश मिली है. घर से तीन किमी दूर गांव के खंधा से एक किशोरी के शव को दफना दिया गया था, जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला है. घटना सारे थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में सारे थाना के चौकीदार ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों से बात की, तो वो कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे और फिर मृतका की मां के अलावा सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

10वीं की छात्रा थी किशोरी: किशोरी दो दिनों से गायब थी, जिसकी भनक पड़ोसियों को लगी. पड़ोसियों ने जब परिजनों से पूछताछ की तो वे कुछ भी सही नहीं बता पा रहे थे. जिसके बाद गांव के लोगों द्वारा चौकीदार को सूचना दी गई. वहीं घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि पति ने दो शादी की थी. दोनों बहन शौतन है. ये दूसरी पत्नी की बड़ी बेटी थी जो गांव के हाई स्कूल में 10वीं की अपेयरिंग छात्रा थी.

"वो शुक्रवार शाम को ट्यूशन से लौटी. घर आने के बाद मां को खाना खिलाया और फिर खुद को कमरे में बंदकर रोने लगी. उसके बाद उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. बाद में उसके पति को बुलाकर दरवाजा खुलवाया, तो देखा कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद चोरी-छिपे ले जाकर गड्डा खोदकर उसमें दफना दिया. जब गांव में इस बात की जानकारी हुई तो मेरे पति घर छोड़कर कहीं चले गए."- मृतका की मां

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: लड़की की मां ने यह भी बताया कि लड़की का स्कूल में किसी लड़के से प्रेम संबंध था, इसलिए उसने खुदकुशी कर ली है. वहींं ग्रामीणों का कहना है कि लड़की के प्रेम प्रसंग की जानकारी मृतका के पिता को लग गई, इसलिए उसकी हत्या कर शव को दफना दिया. वहीं सारे थानाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि "पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

पढ़ें-Nalanda Crime News: नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नर्स के पिता पर लगाया हत्या का आरोप

नालंदा: बिहार के नालंदा में किशोरी की लाश मिली है. घर से तीन किमी दूर गांव के खंधा से एक किशोरी के शव को दफना दिया गया था, जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकाला है. घटना सारे थाना क्षेत्र की है. घटना के संबंध में सारे थाना के चौकीदार ने बताया कि गांव के लोगों द्वारा जानकारी मिली. जिसके बाद परिजनों से बात की, तो वो कुछ भी बताने से इंकार कर रहे थे और फिर मृतका की मां के अलावा सभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

10वीं की छात्रा थी किशोरी: किशोरी दो दिनों से गायब थी, जिसकी भनक पड़ोसियों को लगी. पड़ोसियों ने जब परिजनों से पूछताछ की तो वे कुछ भी सही नहीं बता पा रहे थे. जिसके बाद गांव के लोगों द्वारा चौकीदार को सूचना दी गई. वहीं घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि पति ने दो शादी की थी. दोनों बहन शौतन है. ये दूसरी पत्नी की बड़ी बेटी थी जो गांव के हाई स्कूल में 10वीं की अपेयरिंग छात्रा थी.

"वो शुक्रवार शाम को ट्यूशन से लौटी. घर आने के बाद मां को खाना खिलाया और फिर खुद को कमरे में बंदकर रोने लगी. उसके बाद उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. बाद में उसके पति को बुलाकर दरवाजा खुलवाया, तो देखा कि उसकी मौत हो गई है. इसके बाद चोरी-छिपे ले जाकर गड्डा खोदकर उसमें दफना दिया. जब गांव में इस बात की जानकारी हुई तो मेरे पति घर छोड़कर कहीं चले गए."- मृतका की मां

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा: लड़की की मां ने यह भी बताया कि लड़की का स्कूल में किसी लड़के से प्रेम संबंध था, इसलिए उसने खुदकुशी कर ली है. वहींं ग्रामीणों का कहना है कि लड़की के प्रेम प्रसंग की जानकारी मृतका के पिता को लग गई, इसलिए उसकी हत्या कर शव को दफना दिया. वहीं सारे थानाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि "पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."

पढ़ें-Nalanda Crime News: नालंदा में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने नर्स के पिता पर लगाया हत्या का आरोप

Last Updated : Dec 11, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.