नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने फायरिंग कर (Firing in Nalanda ) दी. इस घटना में तीन लोग जख्मी हो गये. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है. फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
इसे भी पढ़ेंः Murder In Nalanda : नालंदा में मर्डर, घर में सो रहे ट्यूशन टीचर को मार डाला.. इलाके में हड़कंप
क्या है मामलाः घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने बताया कि उसकी बच्ची जब भी ट्यूशन जाती उसके साथ गांव के कुछ मनचले युवक छेड़खानी करते थे. कई बार इन मनचले युवकों को ऐसा नहीं करने को कहा गया था. आज फि इसी बात को लेकर जब परिजनों ने शिकायत की तो आरोपी पक्ष मारपीट करने लगे. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने फायरिंग कर दी.
एक महिला की हालत नाजुकः मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए हैं. जिसमें एक महिला का हालात नाज़ुक बताई जा रही है. जिसका इलाज चल रहा है. लोगों ने बताया कि यह मामला कई महीनों से चला रहा था. इस घटना का वीडियो किसी ने छुपकर बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
"दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. कुछ लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. गोलीबारी के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. मारपीट मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा."- कुणाल चंद्र सिंह, नूरसराय थानाध्यक्ष