नालंदा: बिहार में बैखोफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन राज्य के कई जिले में इनके द्वारा अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने सीएम नीतीश के आगमन से पहले अपराधियों ने गोली चला दी. इस दौरान महिला सहित 3 लोग ज़ख़्मी हो गए. सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा सिलाव थाना: दरअसल, नालंदा में एक ओर पुलिस सीएम नीतीश के आगमन को लेकर सुरक्षा की तैयारी में लगी हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर बेख़ौफ़ बदमाशों द्वारा गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया सिलाव थाना क्षेत्र का ज़िंदा बीघा गांव सिहर उठा है. इस घटना में दो महिला सहित तीन लोग ज़ख़्मी हो गए हैं, जिसमें एक अधेड़ को गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर दलबल की टीम छानबीन में जुट गई है. वहीं गांव की स्थिति सामान्य बताया जा रहा है. फिलहाल सिलाव के अंचल निरीक्षक राजगीर एवं सिलाव थानाध्यक्ष गांव में कैम्प कर रहे हैं. स्थिति सामान्य है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी चल रही है.
"सुबह 8:30 बजे ज़िन्दा बीघा गांव में ज़मीन विवाद को लेकर एक पक्ष की ओर से गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना में गांव के एक व्यक्ति बिंदा यादव को गोली मार दी गई है, जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए हैं. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सिलाव में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने घायल व्यक्ति की नाज़ुक हालात में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है" - प्रदीप कुमार सिंह, राजगीर डीएसपी.
इसे भी पढ़े- नालंदा में संपत्ति विवाद बना काल, कलयुगी बेटे ने गोली मारकर की पिता की हत्या