नालंदा: बिहार के नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े भाजपा नेता रंजीत कुमार सिंह को गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घटना रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव के पास की है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढे़ंः Nalanda Crime: जमीन विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट, युवक बुुरी तरह जख्मी.. पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अपराधियों ने भाजपा नेता को मारी गोलीः घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीजेपी नेता अपनी पत्नी के साथ बाइक से बाढ़ गंगा स्नान को जा रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके बाइक का पीछा कर मजदीक से गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े. वहीं अपराधी अपनी गाड़ी मोड़कर वहां से भाग निकले. बीजेपी नेता की पत्नी श्वेता कुमारी सुरक्षित हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना की सूचना मिलने के बाद रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. हालांकि घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं हो सका है. गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिल्हाल पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है और जांच कर कार्रवाई का भरोसा दे रही है.
"हमलोग गंगा स्नान के लिए बाढ़ जा रहे थे. तभी हवनपुरा के पास दो लड़के बाइक से पीछा करते हुए आए और सटाकर गोली मार दी. गोली मार कर तुरंत वहीं बाइक से वो लोग भाग गए. देख भी नहीं सके. क्यों मारा मुझे इसका कुछ पता नहीं है"- श्वेता कुमारी, बीजेपी नेता की पत्नी
लोगों में घटना को लेकर नाराजगीः आपको बता दें कि नालंदा में इन दिनों हत्या, अपहरण, लूट, चोरी जैसी वारदात आम हो चुकी है. जिससे कहीं ना कहीं नालंदा पुलिसिंग पर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, लोगों का कहना है कि सुशासन बाबू नीतीश कुमार के गृह जिले में अपराधी के आगे पुलिस घुटने टेक चुकी है.