नालंदाः बिहार के नालंदा में डबल मर्डर (Double Murder In Nalanda) मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 27 जून की दोपहर परवलपुर थाना क्षेत्र के करण बिगहा गांव में लूट के दौरान दादी और पोते की हत्या कर दी गई थी. इस घटना में पुलिस ने आरोपी को लूट के गहने व एक लाख रुपए नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Nalanda crime: लूट का विरोध करने पर दादी पोते की गला दबाकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
महिला और बच्चे की गला दबाकर हत्याः कार्रवाई की जानकारी नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने परवलपुर थाने में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर दवा व्यवसाई अंजन भाई पटेल के घर में लूट के दौरान एक महिला और बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना को अंजाम अंजन भाई पटेल के करीबी दोस्त रविकांत कुमार उर्फ़ झुन्नू पिता राजकिशोर प्रसाद ने दिया था. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है.
आरोपी को पहचान गई थी महिलाः एसपी ने बताया कि व्यवसाई अंजन भाई पटेल बिहार शरीफ में थे और उनकी पत्नी किसी काम से मायके गई हुई थी. इसी बीच मंगलवार की दोपहर रविकांत कुमार ने घर में घूसकर लूटपाट की. बुजुर्ग महिला रविकांत को पहचान गई और लूट का विरोध करने लगी. इसके बाद रविकांत ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और 4 साल के मासूम को भी रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.
मृतका के बेटे के साथ ही घूम रहा था आरोपीः मंगलवार की शाम जब घर से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसी महिला देखने गई. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. कुछ लोग दीवार फांदकर देखे तो महिला और बच्चा मृत पड़े थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की मदद से घटनास्थल की जांच की. इधर आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए घटना के बाद अंजन के साथ ही घूम रहा था ताकि किसी को शक न हो.
पूछताछ में किया खुलासाः पुलिस को रविकांत पर शक हुआ तो थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए चोरी की नियत से मंगलवार की दोपहर दोस्त के घर में घुसा था, लेकिन बुजुर्ग महिला को इसकी आहट हो गई थी. महिला उसे पहचान गई थी. इसीलिए उसने महिला और बच्चे की हत्या कर दी. घर से गहने और नकद लेकर फरार हो गया.
"27 जून को परवलपुर थाना क्षेत्र के करण बिगहा गांव में घर में एक बुजुर्ग महिला और बच्चे का शव मिला था. छानबीन में पता चला कि रविकांत कुमार ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान दोनों की हत्या कर दी. पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. उसने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है." -अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा