नालंदा: दीपनगर थाना के वियवानी स्थित बीड़ी श्रमिक अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर से एक महिला कैदी के भाग जाने का मामला सामने आया है. नगरनौसा पुलिस ने मारपीट के आरोप में महिला को गिरफ्तार करने के बाद कोरोना का जांच कराया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे बीड़ी श्रमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से वह फरार हो गयी.
मारपीट के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
हिलसा के डीएसपी ने बताया कि महिला बंदी सुशीला देवी को मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उसका कोविड टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव मिली थी. इसके बाद उसे पुलिस कस्टडी में दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित बीड़ी श्रमिक अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें: 'मुन्ना शुक्ला पैदा ही हुआ है कानून तोड़ने के लिए, यहां गोली नहीं चलेगा तो अगरबत्ती जलेगा क्या'
दोषी पुलिस पर गिरेगी गाज
उन्होंन बताया कि आज श्रमिक अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर से महिला कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. दीपनगर थानाध्यक्ष को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.