नालंदाः रहुई प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लाखों रुपये की लागत से महादलितों के लिये बनाये गये सामुदायिक शौचालय का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. शौचालय तो बनकर तैयार हो गया है, लेकिन वहां पानी और बिजली की आपूर्ति नहीं कराई गई है. सभी शौचालयों में ताला लटका हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ये दरभंगा नगर निगम है बाबू: यहां शौचालय में चलती है शॉप, सड़क पर होती है गंदगी !
मई गांव के चार सौ से अधिक आबादी वाले महादलित टोले में आधे से ज्यादा घरों में शौचालय नहीं है, सामुदायिक शौचालय बनाया गया लेकिन व्यवस्था नहीं होने की वजह से किसी काम का नहीं है. मोरा तलाब पंचायत का भी यही हाल है.
स्थानीय लोगों ने बताया 'गांव में दो महीना पहले ही सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हुआ है. लेकिन यहां पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं है. आने-जाने का रास्ता भी नहीं है. मजबूरन लोगों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है. महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है'
'सभी गावों में शौचालय बनकर तैयार है, लेकिन ग्रामीण इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. गड़बड़ी की बात सामने आ रही है तो इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.' - विवेक कुमार, बीडीओ