ETV Bharat / state

नालंदाः दिव्यांगों की समस्या के समाधान के लिए कमेटी का किया जाएगा गठन

बैठक में बीडीओ सुरज कुमार ने दिव्यांगों के विकास ‌के‌ लिए महीने के पहले शनिवार को प्रत्येक पंचायत में और अंतिम शनिवार को प्रखंड में ‌बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. दिव्यांगों की जो भी समस्या होगी उसे दूर करने के लिए पंचायत स्तर के सरकारी कर्मियों को रिपोर्ट दी जाएगी.

दिव्यांगों  के लिए कमेटी का गठन
दिव्यांगों के लिए कमेटी का गठन
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 4:11 PM IST

नालंदा (अस्थावां): जिले के बिंद प्रखंड के सभागार भवन में निःशशकता आयोग के आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और दिव्यांगों के साथ बैठक की. इस में विभिन्न पंचायतों के दिव्यांगों से बातचीत की गई. इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों महिला-पुरुष, युवा की संख्या में जुटे दिव्यांगों ने अपनी-अपनी परेशानियां बताई.

दिव्यांगों के कल्याणकारी योजनाओं को लेकर किया जाएगा जागरूक
आयुक्त डॉ. शिवाजी ने बताया कि सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है. लेकिन जानकारी के अभाव में दिव्यांगजन उनका लाभ नहीं ले पाते हैं. इसके लिए उन्होंने सबसे जागरुकता की अपील की. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पंचायत दिव्यांगजन समूह बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि हरेक समूह में 5-5 दिव्यांगजन रहेंगे. इन सदस्यों में हर तरह के दिव्यांग को शामिल किया जाएगा. समूह की बैठक में दिव्यांग जन गांव-कस्बे के दिव्यांगों को शामिल करेंगे जहां उनकी बात सुनी जाएगी.

दिव्यांगों  के लिए कमेटी का गठन
बैठक में मौजूद लोग

दिव्यांग कमेटी का गठन
डॉ. शिवाजी ने बताया कि दिव्यांगों की जो भी समस्या होगी उसे दूर करने के लिए पंचायत स्तर के सरकारी कर्मियों को रिपोर्ट दी जाएगी. पंचायत से मामला प्रखंड में जाएगा. प्रखंड स्तर और जिलास्तर पर एक एक दिव्यांग कमेटी गठित होगी. उन्होंने कहा कि जो मामला जिला से राज्य स्तर का होगा. इसके लिए दिव्यांगों की राज्य स्तरीय कमेटी भी है जहां से उन्हें हर संभव न्याय और अधिकार दिलाए जाएंगे.

पहले और आखिरी शनिवार को बैठक के निर्देश
बैठक में बीडीओ सुरज कुमार ने दिव्यांगों के विकास ‌के‌ लिए महीने के पहले शनिवार को प्रत्येक पंचायत में और अंतिम शनिवार को प्रखंड में ‌बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ सुरज कुमार, सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष अभय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनील कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीआरपी रविकांत गुप्ता, पीओ राकेश कुमार, एमओ रंजन सिंह के अलावा पंचायत सचिव और विकास मित्र मौजूद रहे.

नालंदा (अस्थावां): जिले के बिंद प्रखंड के सभागार भवन में निःशशकता आयोग के आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमार ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और दिव्यांगों के साथ बैठक की. इस में विभिन्न पंचायतों के दिव्यांगों से बातचीत की गई. इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों महिला-पुरुष, युवा की संख्या में जुटे दिव्यांगों ने अपनी-अपनी परेशानियां बताई.

दिव्यांगों के कल्याणकारी योजनाओं को लेकर किया जाएगा जागरूक
आयुक्त डॉ. शिवाजी ने बताया कि सरकार ने दिव्यांगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है. लेकिन जानकारी के अभाव में दिव्यांगजन उनका लाभ नहीं ले पाते हैं. इसके लिए उन्होंने सबसे जागरुकता की अपील की. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पंचायत दिव्यांगजन समूह बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि हरेक समूह में 5-5 दिव्यांगजन रहेंगे. इन सदस्यों में हर तरह के दिव्यांग को शामिल किया जाएगा. समूह की बैठक में दिव्यांग जन गांव-कस्बे के दिव्यांगों को शामिल करेंगे जहां उनकी बात सुनी जाएगी.

दिव्यांगों  के लिए कमेटी का गठन
बैठक में मौजूद लोग

दिव्यांग कमेटी का गठन
डॉ. शिवाजी ने बताया कि दिव्यांगों की जो भी समस्या होगी उसे दूर करने के लिए पंचायत स्तर के सरकारी कर्मियों को रिपोर्ट दी जाएगी. पंचायत से मामला प्रखंड में जाएगा. प्रखंड स्तर और जिलास्तर पर एक एक दिव्यांग कमेटी गठित होगी. उन्होंने कहा कि जो मामला जिला से राज्य स्तर का होगा. इसके लिए दिव्यांगों की राज्य स्तरीय कमेटी भी है जहां से उन्हें हर संभव न्याय और अधिकार दिलाए जाएंगे.

पहले और आखिरी शनिवार को बैठक के निर्देश
बैठक में बीडीओ सुरज कुमार ने दिव्यांगों के विकास ‌के‌ लिए महीने के पहले शनिवार को प्रत्येक पंचायत में और अंतिम शनिवार को प्रखंड में ‌बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ सुरज कुमार, सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष अभय कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अनील कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीआरपी रविकांत गुप्ता, पीओ राकेश कुमार, एमओ रंजन सिंह के अलावा पंचायत सचिव और विकास मित्र मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.