नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने संसदीय क्षेत्र नालंदा के विभिन्न प्रखंडों के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम नालंदा विधानसभा क्षेत्र के वेन प्रखंड पहुंचे. जन संवाद कार्यक्रम (jan samvad program in nalanda) के तहत उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसे हल करने का आश्वासन भी दिया. साथ ही नीतीश कुमार ने पुराने मित्र एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री नूरसराय प्रखंड और बिहार शरीफ विधानसभा के लोगों से संवाद के बाद वापस पटना गए.
पढ़ें - राज्यसभा जाने के सवाल पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, अपने अंदाज में दिया ये जवाब
सीएम नीतीश कुमार की जन संवाद यात्रा:शनिवार को नीतीश कुमार जन संवाद कार्यक्रम के तहत इस्लामपुर और एकंगरसराय प्रखंड के लोगों से जन संवाद स्थापित करेंगे. बख्तियारपुर में हुए हमले के बाद से उनकी सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. वो लोगों से मिलने के बाद रवाना हो गए. लेकिन मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 अप्रैल तक अपने गृह क्षेत्र नालंदा के दौरे पर रहेंगे. साथ ही विभिन्न प्रखंडों के लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ नवनिर्वाचित MLC रीना देवी, मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां विधायक डॉ. जितेंद्र सहित अन्य लोग मौजूद थे.
सीएम ने सुनीं लोगों की शिकायतें: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों जन संवाद यात्रा पर हैं. ऐसे में आज सीएम अपने गृह जिले नालंदा के कई इलाकों का दौरा (CM Nitish Kumar visit to Nalanda) किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना. सीएम जन संवाद यात्रा से नए माहौल और जमीनी हकीकत की पड़ताल करना चाहते हैं. अभी पिछले दिनों सीएम अपने पुराने संसदीय क्षेत्र बाढ़ का दौरा किया था और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान वहां के लोगों से भी उनकी समस्याओं को सुना था.
"आज यहां आने का मौका मिला बड़ी खुशी है. ऐसे तो हम यहां पहले भी आते रहे हैं लेकिन आप लोगों का जो सहयोग मिला है उसे हम भूल नहीं सकते हैं. आप सबसे यही आग्रह है कि आपस में प्रेम भाईचारे का माहौल बनाए रखिए. कई लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं की चर्चा भी की है, कई लोगों ने लिखकर भी दिया है. इन सारी चीजों पर हम गौर करेंगे और देखेंगे." - नीतीश कुमार, सीएम बिहार
सीएम का निजी कार्यक्रम: बता दें कि सीएम की जनसंवाद कार्यक्रम विभागीय नहीं बल्कि निजी कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल देखने को मिला. नालंदा में सीएम नीतीश का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सीएम नीतीश कुमार ने प्रखंडों में जा जाकर पुराने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. साथ ही आम लोगों से सीएम ने संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना. नीतीश कुमार ने लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करे का आश्वासन भी दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP