नालंदा: सीएम नीतीश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में 3 दिनों तक चलने वाले राजगीर महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर आयोजित ग्राम श्री मेले का सीएम नीतीश ने फीता काटकर उद्घाटन किया. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की. वहीं, अपने अभिवादन में सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है.
इस मौके पर सीएम नीतीश के साथ पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मंत्री नीरज कुमार समेत कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे. मेले के उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने वहां लगे सभी स्टालों का निरीक्षण किया.
गौरतलब है कि 25 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले इस राजगीर महोत्सव में ग्राम श्री मेला का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाए जाते हैं. इस बार ग्राम श्री मेला में यातायात, जल जीवन हरियाली मिशन, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन संबंधी समस्याओं पर विशेष जोर दिया गया है. मुख्यमंत्री ने ग्राम श्री मेला का निरीक्षण बारीकी से किया और इसकी सराहना भी की.
- राजगीर के जवाहर नवोदय विद्यालय खेल मैदान में महोत्सव की शुरूआत की गई है.
- विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है.
- राजगीर महोत्सव में पंकज उदास समेत कई स्थानीय कलाकार भाग लेंगे.
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
- 26 से 27 नबंवर को आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता के इस बार 50 जोड़ी पुरुष पहलवान शामिल होंगे.