नालंदाः (अस्थावां) जिले के बिंद प्रखंड में लोदीपुर पंचायत के खानपुर गांव में सेविका और सहायिका के चयन के लिए बैठक की गई. बैठक में ग्रामीणों ने सर्वे मैपिंग को गलत बताया. बाल विकास परियोजना अधिकारी से सही मैपिंग करने के बाद नियोजन प्रक्रिया शुरू करने की मांग की. ग्रामीणों ने सीडीपीओ पर मनमानी तरीके से मैपिंग कराने का आरोप लगाया है.
भर्ती प्रक्रिया में सीडीपीओ पर मनमानी का आरोप
वार्ड सदस्या ललिता देवी का कहना है कि खानपुर गांव में अनुसूचित जातियों की संख्या ज्यादा है. जबकि मैपिंग में अत्यन्त पिछड़ा वर्ग की संख्या को ज्यादा दर्शाया गया है. सीडीपीओ पर आपसी विवाद बढ़ाने और बिना सूचना दिए आमसभा की बैठक करने का ग्रमीणों ने आरोप लगाया है. सीडीपीओ की मनमानी से सेविका और सहायिका नियोजन पर ग्रहण लगता दिख रहा है. अभ्यर्थियों में असमंजस कि स्थिति बन गई है.
सीडीपीओ का कारनामा ग्रामीणों को समझ में नहीं आ रहा
लोदीपुर मुखिया आशा देवी ने कहा है कि पंचायत समिति कि बैठक में सीडीपीओ से सेविका और सहायिका नियोजन के वार्डों कि सूची मांगी गई थी. लेकिन उन्होंने सूची नहीं दिया. मनमानी पूर्वक वार्ड का चयनकर नियोजन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बिंद प्रखंड के मुखिया उमेश राउत ने कहा कि सीडीपीओ द्वारा सेविका और सहायिकाओं को वार्ड शिफ्टिंग कर पोषक क्षेत्र की महिलाओं को सेविका और सहायिका के पद पर नियोजन से वंचित कर दिया गया है. सीडीपीओ का यह कारनामा ग्रामीणों को समझ में नही आ रहा है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. सीडीपीओ बिंद दर्शना कुमारी विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार वार्ड शिफ्टिंग किया गया है. मुखिया द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाऐगी.