नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में चलती कार में अचानक आग लग (Car Caught Fire In Nalanda) गई. मामला जिले के बिंद थाना (Bind police station) क्षेत्र के सरोबरी पुल के पास का है. यहां चलती कार में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कार में सवार सभी लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ें - VIDEO: दूल्हा-दुल्हन की कार में अचानक लग गई आग, बाल-बाल बचे नवदंपति
घटना के संबंध में वाहन मालिक जमुई जिला निवासी सिकंदर कुमार बाजपेयी ने बताया कि वे पटना के बेऊर से कार का सर्विसिंग करा कर जमुई लौट रहे थे. इसी बीच बिंद के सरोबरी पुल के समीप अचानक कार बंद हो गई और इंजन से धुआं निकलने लगा. धुंआ निकलते देख कार पर बैठे सभी लोगों ने तुरंत कार से कूद गए. तभी कार धू-धू कर जलने लगी.
सूचना मिलते ही बिंद थाना की पुलिस अग्निशमन दस्ता के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. जब तक अग्निशमन दस्ता के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया था. बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वाहन मालिक द्वारा प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है. कार पर बैठे सभी चार लोग सुरक्षित हैं. आवेदन मिलने पर यूडी केस कर अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - रोहतास में चलती ट्रक में लगी आग, घटना के बाद NH-2 पर लंबा जाम
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP