नालंदाः बिहार के नालंदा में एक चलती यात्री बस में आग (Moving bus burnt in Nalanda) लग गई. इसे बाद देखते ही देखते पूरी की पूरी बस धू-धूकर जल गई. यह घटना जिले के पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र इलाके के चोरसुआ गांव की है. यहां बिहार शरीफ से नवादा की ओर जा रही यात्री बस में अचानक आग लग गई. इसके बाद तेजी से आग ने पूरी यात्री बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस जलकर पूरी तरह राख हो गई.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में धू-धूकर जली बस, यात्रियों में मचा हड़कंप
किसी तरह यात्रियों ने बचाई जान: घटना के संबंध में बताया जाता है कि यह यात्री बस बिहार शरीफ से 50 से 60 यात्रियों को सवार कर नवादा की ओर जा रही थी. तभी चोरसुआ गांव के पास एनएच-20 पर चलती बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से बस के अंदर बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. फिर भी सभी यात्रियों ने धैर्यपूर्वक सूझबूझ का परिचय देते हुए बस से कूद कर अपनी जान बचाई. इस कारण एक बड़ी अनहोनी टल गई.
बस में आग लगने के कारणों का पता नहींः वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पावापुरी ओपी थाना को दी. ओपी प्रभारी खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी वहां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है. हालांकि बस के अंदर आग कैसे लगी इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. जिस यात्री बस में आग लगी है. वह बस गोप ट्रांसपोर्ट की बताई जाती है. जिस बस में आग लगी वह बिहार शरीफ से नवादा जा रही थी. तभी आग लगने की यह घटना घटी.