नालंदा: जिले में लगातार दबंगों की दबंगई बढ़ती जा रही है. वहीं दबंगों के ऊपर से पुलिस का खौफ कम होते जा रहा है. दरअसल, पिछले 1 सप्ताह में 3 ऐसे मामले सामने आए हैं, जो महादलितों पर हुए अत्याचारों को बयां करते है. ताजा मामला बिहार थाना क्षेत्र इलाके के इमादपुर मोहल्ले की है, जहां दबंगों ने बीते 29 जुलाई से 24 घरों का हुक्का पानी बंद कर दिया है.
पुलिस भी नहीं करती मदद
दबंगों के भय से ना तो नट जाति के लोग शौच के लिए घरों से बाहर जाते हैं ना ही इन्हें पानी भरने दिया जाता है और ना ही इन्हें खाने पीने की सामान खरीदने की इजाजत है. अगर कोई खाने और पानी भरने की हिमाकत करता है, तो उसके साथ गांव के ही दबंगों द्वारा बेरहमी से महिला पुरुष व बच्चे की पिटाई की जाती है.
सबसे बड़ी बात यह है कि जब इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने बिहार थाना में एफआईआर करने की बात कही, तो उल्टे पुलिस इन्हीं लोगों को खरी खोटी सुनाते हुए थाने में बंद कर देने की बात कहती है.भला अब इन गरीब परिवारों की फरियाद जब थाने में नहीं सुनी गई, तो दर्जनों की संख्या में पीड़ित परिवार ने एसपी आवास पहुंचकर एसपी से इस मामले को लेकर गुहार लगाया.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि इन सभी नट जाति के लोग शराब बेचने में लिप्त हैं. जिसके कारण पुलिस इनके घर छापेमारी करने गई थी. पुलिस के ऊपर लगाए गए आरोप बिल्कुल ही बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को जागरूक करने की जरूरत है, ताकि यह सभी नट परिवार शराब के धंधे को छोड़कर सामाजिक विचारधारा से जुड़े सके.
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित करवाई करते हुए दोनों तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं उन्होंने कहा कि मामला की जांच पुलिस कर रही है. जांच के दौरान जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कर्रवाई की जाएगी.