ETV Bharat / state

साथ जीने की कसमें खाकर भागे थे देवर-भाभी, पैसे खत्म हुए तो लौटे, डर से दी जान - हरनौत रेलवे स्टेशन

नालंदा (Nalanda) के एक प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों रिश्ते में देवर भाभी थे. एक माह पहले दोनों घर से भाग गए थे. पैसे खत्म हुए तो दोनों लौटे लेकिन घर जाने की जगह रेलवे स्टेशन के पास जहर खा लिया.

suicide
आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 10:24 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में प्रेम प्रसंग मामले में देवर और भाभी ने जहर खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. एक साथ जीने के लिए दोनों महीने पर पहले ही घर से भाग गए थे. मंगलवार सुबह हरनौत रेलवे स्टेशन (Harnaut Railway Station) पर दोनों ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान पहले देवर की मौत हुई, बाद में भाभी ने भी दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बालू डिपो मालिक को किया छलनी

मृतकों की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के चकजैना गांव के कुंदन कुमार और शबनम कुमारी के रूप में हुई है. शबनम के पति का नाम राकेश कुमार है. परिजनों के मुताबिक प्रेम प्रसंग मामले में दोनों एक माह पहले घर से भाग गए थे. गुमशुदगी की रिपोर्ट हरनौत थाना में दर्ज कराई गई थी. एक माह से वे दोनों कहीं छिपकर रह रहे थे. मंगलवार सुबह हरनौत स्टेशन पर दोनों ने जहर खा लिया.

दोनों बेसुध पड़े थे. सुबह लोगों ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. स्टेशन मास्टर हर्षवर्धन सिंह ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल भेजा. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने दोनों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल (Sadar Hospital Biharsharif) रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतक कुंदन की जेब से जहर बरामद किया गया है.

परिजनों के मुताबिक देवर भाभी पहले से शादीशुदा हैं. देवर की भी शादी हो चुकी है. 26 जून 2020 को भाभी की शादी हुई थी. बाद में देवर की शादी हुई. दोनों घर से भाग गए थे. जब तक उनके पास पैसे थे, तब तक छिपकर रहे. पैसे खत्म होने पर घर लौट रहे थे. इसी दौरान परिजनों के डर और लोक-लाज के चलते दोनों ने जहर खा लिया. कुंदन के पिता विपिन कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को पहले बहू (शबनम कुमार) घर से भाग गई थी. इसके बाद कुंदन भी परिवार को झांसे में रखते हुए खोज में जुटा रहा.

10 जुलाई को कुंदन अपने भाई राकेश के साथ थाने में केस दर्ज कराने भी गया था. 11 जुलाई को केस दर्ज होने के बाद कुंदन भी गायब हो गया. अगले दिन उसने फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दी, जिसमें देवर-भाभी एक साथ थे. फोटो देखकर परिजन शांत बैठ गए. बाढ़ के उमानाथ घाट पर दोनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया. घटना को लेकर बिहारशरीफ जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Video: पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति तो कुछ इस तरह से पूरी की गई मन्नत..

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में प्रेम प्रसंग मामले में देवर और भाभी ने जहर खा लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. एक साथ जीने के लिए दोनों महीने पर पहले ही घर से भाग गए थे. मंगलवार सुबह हरनौत रेलवे स्टेशन (Harnaut Railway Station) पर दोनों ने जहर खा लिया. इलाज के दौरान पहले देवर की मौत हुई, बाद में भाभी ने भी दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, बालू डिपो मालिक को किया छलनी

मृतकों की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के चकजैना गांव के कुंदन कुमार और शबनम कुमारी के रूप में हुई है. शबनम के पति का नाम राकेश कुमार है. परिजनों के मुताबिक प्रेम प्रसंग मामले में दोनों एक माह पहले घर से भाग गए थे. गुमशुदगी की रिपोर्ट हरनौत थाना में दर्ज कराई गई थी. एक माह से वे दोनों कहीं छिपकर रह रहे थे. मंगलवार सुबह हरनौत स्टेशन पर दोनों ने जहर खा लिया.

दोनों बेसुध पड़े थे. सुबह लोगों ने स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. स्टेशन मास्टर हर्षवर्धन सिंह ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को अस्पताल भेजा. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने दोनों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल (Sadar Hospital Biharsharif) रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. मृतक कुंदन की जेब से जहर बरामद किया गया है.

परिजनों के मुताबिक देवर भाभी पहले से शादीशुदा हैं. देवर की भी शादी हो चुकी है. 26 जून 2020 को भाभी की शादी हुई थी. बाद में देवर की शादी हुई. दोनों घर से भाग गए थे. जब तक उनके पास पैसे थे, तब तक छिपकर रहे. पैसे खत्म होने पर घर लौट रहे थे. इसी दौरान परिजनों के डर और लोक-लाज के चलते दोनों ने जहर खा लिया. कुंदन के पिता विपिन कुमार ने बताया कि 9 जुलाई को पहले बहू (शबनम कुमार) घर से भाग गई थी. इसके बाद कुंदन भी परिवार को झांसे में रखते हुए खोज में जुटा रहा.

10 जुलाई को कुंदन अपने भाई राकेश के साथ थाने में केस दर्ज कराने भी गया था. 11 जुलाई को केस दर्ज होने के बाद कुंदन भी गायब हो गया. अगले दिन उसने फेसबुक पर फोटो अपलोड कर दी, जिसमें देवर-भाभी एक साथ थे. फोटो देखकर परिजन शांत बैठ गए. बाढ़ के उमानाथ घाट पर दोनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया. घटना को लेकर बिहारशरीफ जीआरपी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- Video: पुत्र रत्न की हुई प्राप्ति तो कुछ इस तरह से पूरी की गई मन्नत..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.