नालंदा: लॉकडाउन का उल्लंघन कर टिक-टॉक बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया. टिक-टॉक बनाने के दौरान छत से कूदने से युवक का पैर टूट गया. युवक बिहार शरीफ के गगन दीवान मोहल्ले का रहने वाला है. पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया.
बताया जाता है कि मोहम्मद आमिर अपने पांच- छह अन्य दोस्तों के साथ शहर के पुल पर स्थित एक सिनेमा हॉल के नवनिर्मित भवन पर टिक टॉक बना रहा था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आते देख सभी युवक में भगदड़ मच गया और सभी भागने लगे. वहीं, मो. आमिर छत पर से नीचे कूद गया. जिससे उसका पैर टूट गया. युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है.
पुलिस ने खुद स्ट्रैचर पर लादकर करवाया एक्स-रे
बता दें कि पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी नहीं होने के बाद खुद ही पीड़ित युवक को इलाज के लिए स्ट्रेचर पर लादकर एक्स-रे रूम तक ले गए. जहां एक्स-रे करवा कर युवका इलाज जारी है.