नालंदा: बिहार नालंदा में घूसखोर इंजीनियर गिरफ्तार (Engineer Arrested for Taking Bribe in Nalanda) हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने 12 हजार रुपए रिश्वत लेते विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर रंगे हाथों बिहार शरीफ के विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार इनके द्वारा काम के एवज में घूस की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें : बिहार में पूर्णिया SP दयाशंकर के ठिकानों पर निगरानी का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
12 हजार रुपए रिश्वत लेता इंजीनियर गिरफ्तार: दरअसल निगरानी विभाग को परिवादी ने शिकायत की थी कि उनसे घूस की मांग की जा रही है. जिसके बाद मामला दर्ज कर सत्यापन कराया गया. शुक्रवार को जैसे ही कंप्लेनर के द्वारा जेई को 12 हजार रुपए दिए गए. तभी विद्युत प्रमंडल कार्यालय बिहार शरीफ से वसीम अख्तर को रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार जेई के पास से कुल 12 हजार रुपये जब्त किया है.
निगरानी टीम जेई को गिरफ्तार कर पटना लेकर चली गई: नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने बिहार शरीफ के विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एक जेई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. नूरसराय के करण बीघा में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में पदस्थापित था. जेई को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई. निगरानी विभाग के इस रेड का नेतृत्व डीएसपी खुर्शीद आलम कर रहे थे. उनके साथ इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, डीएल श्रीवास्तव, धर्मवीर कुमार सहित निगरानी की पुलिस बल मौजूद थे.
"पटना निवासी दीपक कुमार ठेकेदारी का काम करते हैं. उन्हें एलटी लाइन एक्सटेंशन करवाना था. इसी को लेकर नूरसराय के करण बीघा में विद्युत प्रशाखा में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर के द्वारा 12 हजार रुपये की मांग की गई थी. विद्युत प्रमंडल कार्यालय बिहार शरीफ से वसीम अख्तर को रंगे हाथ पकड़ लिया." -खुर्शीद आलम, निगरानी डीएसपी