नालंदा: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी, ऐसे में शुक्रवार को नालंदा जिले के बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा लगाये गये होर्डिंग बैनर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. नगर निगम के नगर आयुक्त के निर्देश पर अधिकारियों की देख-रेख में शहर के सभी चौक चौराहों और मार्गों पर लगाए गए होर्डिंग बैनर को हटाया जा रहा है.
हटाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग बैनर
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाना है, ऐसे में शहर के नगर निगम क्षेत्र में लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर को हटाने का काम किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि देर शाम तक शहर के सभी जगहों से बैनर और पोस्टर को हटाने का काम किया गया है.
चुनाव को देखते हुए तेज की गई प्रशासनिक कार्यवाई
बता दें कि विधानसभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य प्रशासन स्तर पर हर संभव कोशिश शुरू कर दी गई है. इसी के उद्देश्य से नालंदा जिला प्रशासन के द्वारा शहर में लगाए गए सभी बैनर पोस्टर को चुनाव की घोषणा होने के साथ ही हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. गौरतलब हो कि नालंदा जिले में दूसरे चरण में 3 नवंबर को मतदान होना है, इसी को देखते हुए प्रशासनिक कार्यवाई भी तेज कर दी गई है.