नालंदाः राजगीर में प्रकाश पर्व को लेकर स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया गया. बिहार के मंत्री और सांसद श्रवण कुमार ने फीता काटकर स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया. इस स्वागत कक्ष में पर्यटकों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी.
स्वागत कक्ष का उद्घाटन
राजगीर विकास मंच के माध्यम से राजगीर वासियों की ओर से यह स्वागत कक्ष तैयार किया गया है. यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो. इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी, ताकि श्रद्धालु आराम से राजगीर का भ्रमण कर सके. प्रकाश पर्व को लेकर सिख श्रद्धालुओं का आगमन राजगीर हो रहा है. उनका स्वागत फूलों से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेः कैबिनेट बैठक में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, बालू की बंदोबस्ती दर 50 फीसदी बढ़ी
पर्यटकों और श्रद्धालुओं को दी जाएगी जानकारी
राजगीर के कुंड विरायतन मोड़ के समीप यह स्वागत कक्ष तैयार किया गया है, जो कि प्रकाश पर्व के दौरान चलता रहेगा. सिख श्रद्धालुओं को स्वागत कक्ष के माध्यम से पूरी जानकारी मुहैया कराई जाएगी.