नालंदाः जिले में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव के दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब का सहारा लिया जा रहा है. पुलिस ने लहेरी थाना क्षेत्र के पक्की तालाब मोहल्ले से बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
एसडीपीओ इमरान परवेज ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कई दिनों से बंगाल से आने वाले वाहन से शराब की खेप आ रही है. पुलिस जांच में जुटी हुई थी. जिसके बाद यह सफलता मिली. उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्तकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
अनाज के ऊपर छिपाकर रखा था शराब
एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक में अनाज के ऊपर शराब को छिपाकर रखा गया था. इसमें विदेशी शराब के साथ देशी पाउच, बीयर सहित कई प्रकार की वैरायटी थी. जो हर वर्ग के लोगों को मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से लाई गई थी.