पटना: बिहार में पुलिस विभाग इन दिनों लापरवाही और गलत सूचना देने वाले थाना अध्यक्ष और सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में आईजी रेंज संजय सिंह ने आपराधिक मामलों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने और वरीय अधिकारियों के आदेशों को दरकिनार करने के आरोप में बेऊर थाना प्रभारी धनंजय कुमार (Beur Police Station In-Charge Dhananjay Kumar Suspended) और स्थानांतरण के संबंध में गलत सूचना देने के आरोप में सिपाही पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Constable Pawan Kumar Suspended In Patna) कर दिया है.
ये भी पढ़ें:खगड़िया SP ने दो थानाध्यक्षों को किया निलंबित, SHO पर युवक को फर्जी FIR में फंसाने का आरोप
निलंबित थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. वहीं प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी को बेऊर थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है. बताया गया है कि बेऊर थाना प्रभारी रहे धनंजय कुमार को वरीय पुलिस पदाधिकारी लगातार केसों में अनुसंधान को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे, लेकिन उनके द्वारा इस पर अमल नहीं किया जा रहा था.
इसके बाद एएसपी फुलवारीशरीफ मनीष कुमार ने उनके निलंबन की अनुशंसा की थी. इधर, सिपाही पवन कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है. इनका स्थानांतरण नालंदा जिला कर दिया गया था, लेकिन इन्होंने आईजी रेंज कार्यालय को अपनी सेवा नियुक्ति की गलत तिथि बता कर दिग्भ्रमित करने की कोशिश की थी. इसके बाद सिपाही को भी निलंबित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:गयाः निलंबित सीओ अनुज कुमार के ससुराल में ईओयू की छापेमारी, करोड़पति निकली पत्नी
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP